home page

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने वायनाड में रोड शो के बाद भरा नॉमिनेशन, जानिए किन से होगा मुकाबला?

Lok Sabha Election 2024 : दक्षिण भारतीय राज्य केरल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा, जबकि चार जून 2024 को परिणाम आयेंगे राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान बहन प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं। नामांकन से पहले उन्होंने रोड शो किया बीते चुनाव में यहाँ से राहुल गांधी ने बहुत ही बड़े अनतर के साथ जीत हासिल की आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....
 
 | 
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने वायनाड में रोड शो के बाद भरा नॉमिनेशन, जानिए किन से होगा मुकाबला?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Rahul Gandhi केरल के वायनाड (Wayanad) से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former President Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार (तीन अप्रैल, 2024) को नामांकन दाखिल करेंगे. वह इसी निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं.

नामांकन से पहले वह वायनाड में रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (National Capital Territory of Delhi) लौट आएंगे नामांकन से पहले उन्होंने वायनाड में रोड शो भी किया, जिसमें बहन प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) उनके साथ मौजूद थीं। रोड शो में वायनाड की जनता को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आपका सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?


उन्होंने कहा "आपका संसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपके साथ एक मतदाता की तरह व्यवहार नहीं करता, न ही उस तरह सोचता हूं। बल्कि मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं, जैसे मैं अपनी छोटी बहन प्रियंका के बारे में सोचता हूं। इसलिए वायनाड के घरों में, मेरी बहनें, माताएं, पिता और भाई हैं और इसके लिए मैं आपको तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।"

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?

राहुल ने आगे कहा, "यहां पर मानव-पशु संघर्ष का मुद्दा है, मेडिकल कॉलेज (medical collage) का मुद्दा है। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज पर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की है, मैंने सीएम को पत्र लिखा है। लेकिन दुर्भाग्य से, वे आगे नहीं बढ़े हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार है और जब केरल में हमारी सरकार बनेगी, तो हम इन मुद्दों को हल करेंगे।"

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?


जनता की आवाज दबाने का आरोप :
प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने रोड शो की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज भाई राहुल गांधी जी के चुनाव नामांकन के लिए उनके साथ वायनाड, केरल में हूं। कुछ महीने पहले भाजपा सरकार ने राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता छीनकर जनता की आवाज दबाने की कोशिश की थी, लेकिन संविधान की ताकत ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।"

प्रियंका ने आगे लिखा, "आज भाजपा संविधान पर हमले करके पूरे देश की जनता से उसकी आवाज छीनने की कोशिश कर रही है। इसके खिलाफ बिगुल फूंकने की शुरुआत वायनाड से हो रही है। वायनाड समेत पूरे देश की जनता के स्नेह और समर्थन से हम यह जंग जीतेंगे, देश और संविधान की रक्षा करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा INDIA"

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?

राहुल के खिलाफ ये हैं उम्मीदवार :
बता दें कि वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई ने महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को मैदान में उतारा है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को वायनाड से उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि पिछले चुनाव में राहुल गांधी ने वायनाड से 4 लाख से भी बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार उन्हें कड़ी चुनौती मिल सकती है। इधर, राहुल अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है। अमेठी सीट इंडी गठबंधन (amethi seat indi alliance) के तहत कांग्रेस के हिस्से में हैं, जहां से उसने अब तक उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?