home page

RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?

RBI News : दोस्तों बता दें कि आप सभी को पता है कि RBI यानी कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बीते साल ही 2000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था इसके पश्चात अब भारत का सबसे बड़ा नोट 500 रुपये रह गया है बता दें कि अब 500 रुपये के नोट को लेकर (RBI) की परेशानी बढ़ चुकी है और इसके बाद ही rbi ने ये बात कही है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....

 | 
RBI Update : रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया को 500 के नोट को लेकर बढ़ी और मुश्किलें, जानिए ?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : सर्कुलेशन (circulation) में 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे, जो 2021-22 के  मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है बीते 19 मई 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों (Rs 2000 Note) को बंद करने का फैसला किया. देश के तमाम बैंकों में इनकी वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

अब RBI की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दो हजार के नोटों को बदलने के लिए दी गई 30 सितंबर की मियाद पूरी होने से पहले ही केंद्रीय बैंक के सामने 500 रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

Indian Railways : वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए रेलवे में मिलने वाली छूट पर लगाईं रोक, अब रेलवे कमा रहा है करोड़ों रुपये, जानिए ?

अब RBI की सालाना रिपोर्ट में 500 रुपये के नोटों को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. दो हजार के नोटों के बाद अब केंद्रीय बैंक के सामने 500 रुपये के नोटों से जुड़ी ये मुश्किल सामने आ गई है.


2000 रुपये के गुलाबी नोट बंद होने के बाद अब देश में सबसे बड़ा ये करेंसी नोट रिजर्व बैंक के लिए बड़ा सिरदर्द बनते जा रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो 500 के नकली नोट की घुसपैठ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

Indian Railways : वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए रेलवे में मिलने वाली छूट पर लगाईं रोक, अब रेलवे कमा रहा है करोड़ों रुपये, जानिए ?

2022-23 में 500 रुपये के करीब 91 हजार 110 नकली नोट पकड़े गए थे, जो 2021-22 के मुकाबले 14.6 फीसदी ज्यादा है. 2020-21 में 500 रुपये के 39,453 नकली नोट पकड़े गए थे. जबकि 2021-22 में 76 हजार 669 के नकली नोट पकड़े गए थे. 

20 रुपये के नकली नोटों की घुसपैठ बढ़ी :

इस साल 500 रुपये के अलावा 20 रुपये के नकली नोटों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 2022-23 में 20 रुपये के नकली नोटों में 8.4 फीसदी की तेजी आई है.

वहीं 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी, 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी की कमी आई है. नकली नोट के अलावा आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में नोटों पर होने वाली छपाई की भी पूरी जानकारी दी है.

Indian Railways : वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए रेलवे में मिलने वाली छूट पर लगाईं रोक, अब रेलवे कमा रहा है करोड़ों रुपये, जानिए ?


आरबीआई ने 2022-23 में कुल 4 हजार 682.80 करोड़ रुपये नोट छापने के लिए खर्च किए थे. 2021-22 में छपाई का खर्च 4 हजार 984.80 करोड़ रुपये था

10 और 500 के नोटों की सर्कुलेशन में बड़ी हिस्सेदारी :

अगर सर्कुलेशन की बात करें, तो सबसे ज्यादा सर्कुलेशन में 10 रुपये और 500 रुपये के नोट मौजूद हैं. 31 मार्च, 2023 तक वॉल्यूम के हिसाब से देश के कुल करेंसी सर्कुलेशन का 37.9 फीसदी 500 के नोट है.

Indian Railways : वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) के लिए रेलवे में मिलने वाली छूट पर लगाईं रोक, अब रेलवे कमा रहा है करोड़ों रुपये, जानिए ?


इसके बाद 10 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 19.2 फीसदी है. ऐसे में 500 रुपए के नकली नोटों को सिस्टम से साफ करना RBI की बड़ी जिम्मेदारी है.

500 रुपए के नकली नोटों को लेकर RBI गवर्नर नई बताया है की अब भी लोगों को इन नोटों को लेकर आम आदमी को भी सतर्क रहने की जरूरत है , और कभी ऐसे नोट मिले या कहीं दिखे तो उनकी शिकायत जरूर करें