home page

Karnataka News : कांग्रेस नेता की बेटी का सरेआम मर्डर, कॉलेज में गर्दन पर घोंपा चाकू, जानिए मामला

Hubli Campus Murder : प्यार की सनक ने पार की हदें, कॉलेज में सरेआम छात्रा की गर्दन पर चाक़ू घोंप दिया और वारदात को अंजाम दे दिया कर्नाटक में हुबली कॉलेज कैंपस में एक छात्रा की हत्‍या के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है प्यार का अहसास एक अलग अहसास होता है कभी कभी ये प्यार एक तरफा होता है लेकिन ये प्यार खौफनाक तब हो जाता है जब ये प्यार सनक बन जाए। इसी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां कर्नाटक के हुबली में एक एकतरफा प्यार में पागल होकर एसमीए की एक छात्रा की हत्या कर दी आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Karnataka News : कांग्रेस नेता की बेटी का सरेआम मर्डर, कॉलेज में छात्रा की गर्दन पर घोंपा चाकू, जानिए मामला 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : कर्नाटक के हुबली में एक सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर एमसीए की एक छात्रा की हत्या कर दी. फिर वहां से फरार हो गया. हैरानी की बात ये थी कि उसने कॉलेज कैंपस में सरेआम इस वारदात को अंजाम दिया.

दरअसल, छात्रा ने आरोपी के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. बस इसी के चलते सनकी आशिक ने उसे मार डाला हालांकि, पुलिस ने एक घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

हुबली परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा,

बीजेपी यह दिखाकर डराने की कोशिश कर रही है कि कर्नाटक में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। कर्नाटक में सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है। वे मतदाताओं को सिर्फ यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वे राज्य में राज्यपाल शासन लगाने जा रहे हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते। कानून हर किसी के लिए अपना काम करेगा।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
सीएम ने कानून व्‍यवस्‍था पर दिया बयान :
 

जो हत्या हुई वह व्यक्तिगत कारणों से हुई। कर्नाटक में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी है, कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्तव्य है और हम इसके लिए काम कर रहे हैं।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

पुलिस मामले की जांच में जुटी :

परिसर में एक कॉलेज छात्र की हत्या पर हुबली-धारवाड़ पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार ने कहा,

इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह बहुत ही गंभीर मामला है और हम जांच कर रहे हैं, जांच के दौरान सब कुछ सामने आ जाएगा

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

लड़की के पि‍ता ने सुनाया अपना पक्ष :
मृतक लड़की के पि‍ता के अनुसार, एक मुस्लिम युवक जो कि उनकी बेटी का दोस्‍त था। वह छात्रा से एकतरफा प्‍यार करता था, लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर दिया था। इसकी खुन्‍नस में उसने उसकी चाकू घोंपकर हत्‍या कर दी। 

लड़की के पि‍ता ने बताया कि उन्‍होंने उक्‍त लड़के को समझाया था कि उसका प्रस्‍ताव हम स्‍वीकार नहीं कर सकते। हम हिंदू हैं और वो मुस्‍लिम। हमारे यहां ऐसा नहीं होता है। अगर वह दोस्‍ती रखना चाहता है तो हमें कोई दिक्‍कत नहीं है। 

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

साथ ही बताया कि उसके मामा को भी फोन पर समझाया था, लेकिन प्रस्‍ताव अस्‍वीकार करने पर लड़के ने ऐसी घटना को अंजाम दिया।

लड़की के पि‍ता कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और खुद निगम के एक पार्षद भी हैं। उन्‍होंने पुलिस के सहयोग और त्‍वरित एक्शन पर संतुष्टि जताई है।