home page

पहले pubg खेलते हुई दोस्ती, फिर लड़का हो गया रिलेशन में सीरियस, खुनी महोब्बत में बदल गई प्यार की कहानी

MP News : दोस्तों बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 21-22 अप्रैल की रात एक होटल में बहुत बुरा कांड हो गया मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले दो प्रेमी आपस में pubg नामक गेम पर बात हुई और बाद में मिलने भी लगे यहां मुस्लिम लड़का और हिंदू लड़की रूम लेकर अंदर आए. कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इस बीच लड़की बाथरूम में गई तो लड़के ने खौफनाक कदम उठा लिया. बाथरूम से बाहर निकलते ही लड़की के होश उड़ गए आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
पहले pubg खेलते हुई दोस्ती, फिर लड़का हो गया रिलेशन में सीरियस, खुनी महोब्बत में बदल गई प्यार की कहानी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम लड़के को पब-जी खेलते-खेलते हिंदू लड़की से प्यार हुआ. दोनों की मुलाकातें भी होने लगीं. दोनों 21-22 अप्रैल की रात को पब में भी गए. पब के बाद दोनों होटल चले गए. यहां दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद लड़की बाथरूम में चली गई और लड़के ने रूम में फांसी लगा ली.

घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने रात को शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

जानकारी के मुताबिक, घटना विजयनगर थाना इलाके की है. 27 साल के मोहम्मद मुस्तफा पब जी खेलने का आदी था. इस गेम को खेलते-खेलते उसकी दोस्ती आकांक्षा से हो गई. ये दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. दोनों के बीच मुलाकातें होने लगीं.

दोनों आपस में कई घंटों तक घूमने भी जाते थे. 21 अप्रैल की रात दोनों पब में डांस करने गए थे. यहां पार्टी करने के बाद दोनों रात करीब सवा ग्यारह बजे गैलेक्सी होटल आ गए. यहां दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे. बात करते-करते दोनों के बीच विवाद हो गया.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

लड़की ने कर दिया शादी से इंकार :
बताया जाता है कि यहां मुस्तफा ने आकांक्षा के सामने शादी की प्रस्ताव रखा. उसने कहा कि वह जीवनभर उसके साथ रहना चाहता है. लेकिन, आकांक्षा ने उससे कहा कि ये मुमकिन नहीं है. हम दोनों अलग-अलग धर्मों के हैं, इसलिए शादी नहीं हो सकती. इस पर मुस्तफा उससे जिद करने लगा, लेकिन लड़की ने हर बार उसे मना किया.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

लड़की ने उससे कहा कि ये रिलेशन इसी तरह चल सकता है, शादी नहीं हो सकती. इसके बाद आकांक्षा बाथरूम में चली गई. इधर, उसकी बात सुनकर मुस्तफा ने आपा खो दिया. उसने अपनी शर्ट उतारी और फंदा बनाकर झूल गया.