home page

Election Commission : शिकायत मिलते ही दो घंटे के अंदर ही लिया जाएगा एक्शन, जानिए चुनाव आयोग के ख़ास एप्प के बारे में...

Lok Sabha Election 2024 : दोस्तों बता दें कि चुनाव के समय में आचार संहिता का दुरूपयोग के मामले बहुत ही देखने को मिलते है एक जागरूक नागरिक का फर्ज बनता है कि इसकी शिकायत वो जरूर करें चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की खातिर एक ख़ास एप्प बनाया है इसमें आप फोटो और वीडियो भेज सकते हैं और मात्र 2 घंटे के बित्तर ही उस पर कार्यवाही हो चुकी होगी आइये जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
 Election Commission : शिकायत मिलते ही दो घंटे के अंदर ही लिया जाएगा एक्शन, जानिए चुनाव आयोग के ख़ास एप्प के बारे में...

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दोस्तों बता दें कि चुनाव के समय में आचार संहिता का दुरूपयोग के मामले बहुत ही देखने को मिलते है एक जागरूक नागरिक का फर्ज बनता है कि इसकी शिकायत वो जरूर करें चुनाव आयोग के द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की खातिर एक ख़ास एप्प बनाया है निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करवाना अनिवार्य है।

इसके लिए पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सी-विजल एप का सहारा लिया जा रहा है। सी-विजिल एप (C-Vigil App) पर आम लोग चुनाव के दौरान रिश्वत, मुफ्त उपहार, शराब वितरण, अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर (Bribery, free gifts, liquor distribution, illegal hoardings, posters, banners) जैसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।

Chilled Water Effects : आप भी पीते है गर्मियों में बर्फ का ठंडा पानी, तो जानिए इसके कितने खतरनाक है नुक्सान ?
 


भेज सकते हैं फोटो और वीडियो :
जहां भी आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है, वहां का फोटो या वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। शिकायत मिलते ही चुनाव विभाग हरकत में आ जाता है और 100 मिनट में शिकायत पर कार्रवाई की जाती है। पश्चिमी दिल्ली की निर्वाचन अधिकारी डॉ. किन्नी सिंह ने बताया कि सी-विजिल एप पर कोई भी शिकायत आती है तो कंट्रोल रूम की ओर से उसे पांच मिनट में उड़न दस्ते को मार्क कर दिया जाएगा।

Chilled Water Effects : आप भी पीते है गर्मियों में बर्फ का ठंडा पानी, तो जानिए इसके कितने खतरनाक है नुक्सान ?
 

उड़न दस्ते में कौन होता है शामिल?
इस दस्ते में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के साथ तीन से चार पुलिस कर्मी होते हैं। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के लिए अलग से सी-विजिल इंवेस्टिगेटर एप होती है। उन्हें मौके पर पहुंचकर 25 मिनट में शिकायत का निवारण करना होता है और शिकायत का निपटान कर अपनी लोकेशन भेजनी पड़ती है। फिर भी 45 मिनट तक शिकायत का निपटारा नहीं हो पाता है, तो शिकायत स्वत: सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) को ट्रांसफर हो जाएगी। इस शिकायत पर एआरओ संज्ञान लेंगे व 100 मिनट में इसका निपटारा करेंगे।

Chilled Water Effects : आप भी पीते है गर्मियों में बर्फ का ठंडा पानी, तो जानिए इसके कितने खतरनाक है नुक्सान ?
 


नहीं भेजी जा सकती फर्जी फोटो या वीडियो :
इस एप की खास बात यह है कि यहां पर कोई भी फर्जी फोटो या वीडियो नहीं भेज पाएगा, क्योंकि एप पर फोटो/वीडियो क्लिक करने से पहले एप आटोमैटिक लोकेशन कैप्चर कर लेता है। इससे उड़नदस्ते को सही जगह पर पहुंचने में आसानी होती है। एप पर यूजर को सबसे पहले अपनी जानकारी भी भरनी पड़ती है।

Chilled Water Effects : आप भी पीते है गर्मियों में बर्फ का ठंडा पानी, तो जानिए इसके कितने खतरनाक है नुक्सान ?
 

राष्ट्रहित में की जाएगी मतदान की अपील :
लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें, क्योंकि एक-एक वोट कीमती है, निर्वाचन आयोग के बाहर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से मतदाताओं को जानकारी दी जा रही है कि किस तरह मतदाता डिजिटल वोटर एप, सिटिजन विजलेंस एप, कैंडीडेट (केवाइसी ) एप का इस्तेमाल कर सकते हैं, इनके माध्यम से अपने लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों के बारे में पूरी जानकारी लेकर अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप उन्हें मत देने निर्णय ले सकते हैं।