home page

Dwarka Expressway : केंद्र सरकार ने हरियाणा को दी सौगात, बना नया एक्सप्रेसवे, जानिए एक्सप्रेसवे की खास बात

Dwarka Expressway : बता दें कि केंद्र सरकार ने हरियाणा और दिल्ली की जनता को नए एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। जिससे लोगों की यात्रा सुगम होगी व टाइम में भी बचत होगी। आईये जानते हैं इस एक्सप्रेसवे की क्या है खास बात नीचे खबर में विस्तार से...

 | 
Dwarka Expressway : केंद्र सरकार ने हरियाणा को दी सौगात, बना नया एक्सप्रेसवे, जानिए एक्सप्रेसवे की खास बात

HARYANA NEWS HUB, चंडीगढ़ : गुरु द्रोण की धरती गुरुग्राम प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है. 11 मार्च को उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Mod) क्षेत्र के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए बसई रोड पर एक रोड शो करेंगे.

समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद (Union Minister of State Rao Inderjit Singh present) रहेंगे. उद्घाटन समारोह स्थल में 36 सेक्टर बनाये गये हैं. इसके अलावा आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

Goa Night Life : दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है गोवा की ये 6 जगह, विदेशों को भी करती है फेल

द्वारका एक्सप्रेसवे 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है-

9,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा द्वारका एक्सप्रेस-वे एक सौगात होगी. कुल 29.5 किमी एक्सप्रेसवे में से 19 किमी गुरुग्राम से होकर गुजरता है। इसे अंतिम रूप देने के लिए एनएचएआई (NHI)के अधिकारी सुधार व सौंदर्यीकरण कार्य में जुटे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, चुनावी मोड में सरकार आचार संहिता से पहले गुरुग्राम क्षेत्र में पड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर के हिस्से को जनता को समर्पित कर देगी. दिल्ली में नौ किलोमीटर लंबे पैच (nine kilometer long patch) पर काम जून तक पूरा होने की उम्मीद है।

Goa Night Life : दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है गोवा की ये 6 जगह, विदेशों को भी करती है फेल

एक्सप्रेसवे को चार भागों में बांटा गया है-

एक्सप्रेसवे को चार भागों में बांटा गया है. (The expressway is divided into four parts.) पहला भाग महिपालपुर के पास स्थित शिव मूर्ति को द्वारका से जोड़ता है। दूसरा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) को बजघेरा से जोड़ता है। तीसरा हिस्सा बजघेड़ा से बसई रेलवे ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) है।

चौथा सेक्शन बसई आरओबी (Fourth Section Basai ROB) से खेड़की दौला तक है। इसमें गुरुग्राम में राजमार्ग के विस्तार पर क्लोवरलीफ इंटरचेंज शामिल है, यह दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच -48) और खेड़की दौला के पास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (एसपीआर) को जोड़ेगा।


पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे-

देश का पहला 8-लेन एलिवेटेड एक्सप्रेसवे लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यहां 9 किमी लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन वाली 34 मीटर चौड़ी एलिवेटेड रोड (34 meter wide elevated road) भी है जो देश में अपनी तरह की पहली एलिवेटेड रोड है। हरियाणा में, एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (SH-26) में हरसरू के पास और फर्रुखनगर (SH-15A) में बसई के पास मिलेगा।

Goa Night Life : दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है गोवा की ये 6 जगह, विदेशों को भी करती है फेल


यह गुरुग्राम में सेक्टर-88(बी) के पास और भरथल में दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी पार करेगा। एक्सप्रेसवे गुरुग्राम जिले में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी (Proposed Global City) के साथ-साथ सेक्टर-88, 83, 84, 99, 113 को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ेगा।

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा-

द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर यातायात की भीड़ को कम करेगा। फिलहाल वाहनों के दबाव के कारण सरहौल बॉर्डर से खेड़की दौला (Sarhaul Border to Kherki Daula) समेत कई स्थानों पर लोगों को रोजाना जाम का सामना करना पड़ रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे के खुलने से हाईवे पर ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.

Goa Night Life : दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है गोवा की ये 6 जगह, विदेशों को भी करती है फेल


आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी-

राव ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गुरुग्राम और दिल्ली में आईजीआई (IGI) हवाई अड्डे के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इस परियोजना में सड़क परिवहन की चार श्रेणियां भी होंगी, जैसे सुरंग, अंडरपास, फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर (flyover over flyover)।

Goa Night Life : दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट है गोवा की ये 6 जगह, विदेशों को भी करती है फेल

एक्सप्रेसवे की लंबाई हरियाणा खंड में 18.9 किमी और दिल्ली खंड में 10.1 किमी है। उन्होंने कहा कि यह गुरूग्राम वासियों के लिए सरकार का बहुत बड़ा तोहफा है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से न केवल गुरुग्राम बल्कि एनसीआर (NCR) क्षेत्र में भी सड़क बुनियादी ढांचे को नया विस्तार मिलेगा। इससे क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।