home page

Devar Bhabhi : पत्नी ने पति से चोरी छुपे अपने ही देवर के साथ रचाई शादी, देवर ने किया ये काम, जानिए

Extramarital Affair : दोस्तों बता दें कि प्यार कब और किसके साथ हो जाता है पता ही नहीं चलता है। जब पति पत्नी के रिश्ते में कोई तीसरा आ जाता है तो रिश्ता खराब हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें पत्नी ने पति से चोरी छुपे अपने देवर के साथ शादी रचा ली। अब देवर ने ये काम कर दिया आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Devar Bhabhi : पत्नी ने पति से चोरी छुपे अपने ही देवर के साथ रचाई शादी, देवर ने किया ये काम, जानिए 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : ऐसा कहा जाता है की प्यार कब और किससे हो जाए ये कोई है जानता।  कई बार किसी न किसी वजह से महिला या पुरुष शादी के बाहर किसी और के साथ भी रीलेशन बना लेता है और इसे ही Extramarital affair का नाम दिया गया है जानिए क्या है पूरा मामला...

शादी शुदा होने के बावजूद भी महिला अपने देवर के साथ प्यार (devar or bhabhi ka affair) कर बैठी और उसने चोरी छुपे देवर से शादी भी कर ली और हर कोशिश की , के उसके पाती को पता न चले। पर हुआ कुछः ऐसा  की अब दोनों पतियों में से कोई भी उसे अपनाने को त्यार नहीं है

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

 


ऐसे में परेशान महिला पति के घर के सामने धरने पर बैठ गई है. जबकि दूसरे पति की कहीं और शादी होने वाली है. जानकारी के मुताबिक महिला का मायका समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल में है और ससुराल बेगूसराय जिले के छौराही ओपी क्षेत्र के बरदहा गांव में है.

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

महिला अपने ससुराल बेगुसराय में ही धरना दे रही है, पुलिस को मौखिक रूप से इस घटना के बारे में जानकारी दे दी है, लेकिन लिखित आवेदन का अब भी इंतजार है.

बता दें कि समस्तीपुर जिले ( Ajab Gajab) के रोसड़ा अनुमंडल की रहने वाली महिला का नाम गूंजा बताया जा रहा है. जिसकी शादी साल 2020 में बेगूसराय जिले के छौराही ओपी इलाके के बरदहा गांव रहने वाले राजकुमार पोद्दार के बड़े बेटे सनातन के साथ हुई थी.

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम
 

दोनों का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. 2 साल वह एक साथ रहे, इस बीच गूंजा का अफेयर (Extramarital affair) अपने देवर ऋतिक से चलने लगा. पति से अलग होने के बाद गूंजा ने ऋतिक से रोसड़ा में 25 जुलाई, 2022 को कोर्ट मैरिज (court marriage) कर ली. जिसके बाद वह दोनों एक किराए के मकान में रहने लगे.


गूंजा का कहना हे कि देवर ऋतिक (Ajab Gajab) ने उसे पत्नी बना लिया, लेकिन इसके बाद भी वह दूसरी शादी (Extramarital affair ki news) की तैयारियां कर रहा है.

इस बात की भनक गूंजा को लगी तो उसने गुरुवार की रात को ही अपने ससुराल के सामने धरना कर लिया. ससुराल वालों ने उसे घर के अंदर नहीं आने दिया है, गांव वालों ने पूरी घटना पुलिस वालों को दी है.

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम