home page

Bihar News : पहले शादी का झांसा देकर बनाया रिलेशन, फिर 14 लाख रुपये हड़पे, जानिए बिहार का मामला

Bihar Love Affair News : दोस्तों बता दें कि हर प्रतिदिन ऐसे केस हमे बहुत ही देखने और सुनने को मिलते है जिसमें शादी का झांसा देकर लोगों को लूटा जाता है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे मामले आपकों बहुत अनगिनत संख्या में मिल जायेंगे और ख़ास बात ये है कि लड़की-लड़कों से पैसे लेती है लेकिन इस मामले में एक लड़के ने लड़की को शादी का वादा करके  14 लाख रूपए हड़प लिए है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में इस मामले को लेकर विस्तार से....
 
 | 
Bihar News : पहले शादी का झांसा देकर बनाया रिलेशन, फिर 14 लाख रुपये हड़पे, जानिए बिहार का मामला

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Love Affair सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे मामले आपकों बहुत अनगिनत संख्या में मिल जायेंगे और ख़ास बात ये है कि लड़की-लड़कों से पैसे लेती है लेकिन इस मामले में एक लड़के ने लड़की को शादी का वादा करके  14 लाख रूपए हड़प लिए है बिहार के इस ज़िले के इस लड़के ने एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर  महिला से  संबंध बनाया और 14 लाख 40 हजार रुपये भी हड़प लिए

और इन लुटे हुए पैसों से वो लड़का  दूसरी युवती से शादी करने जा रहा था तो महिला ने विरोध किया, जिसके बाद आरोपित मो. जुनैद (mohmmad junaid) उससे मारपीट करने लगा। डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद (DSP (Law and Order) Krishna Murari Prasad) ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार कर लिया आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट


जानकारी के मुताबिक, जुनैद की पत्नी की मौत हो गई है। वह मूलरूप से वैशाली (vaishaali) जिले के राजापाकर थानांतर्गत चकसिकंदर जाफर पट्टी (Chaksikandar Jafar Patti under Rajapakar police station) का निवासी है।

यहां वह कोतवाली थाना (police station) क्षेत्र के गोरिया टोली मोहल्ले (goriya toli mohlla) में रहकर व्यवसाय करता है। पीड़ित महिला उसके रिश्तेदार के गांव की रहने वाली है। उस रिश्तेदार के गांव में अक्सर जाने के क्रम में जुनैद उसके संपर्क में आया था। महिला भी शादीशुदा थी।

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट

जुनैद के झांसे में आकर उसने पति और बच्चे को छोड़ दिया और उसके साथ रहने लगी। महिला ने जेवरात बेचकर जुनैद को टिफिन का बिजनेस करने के लिए पांच लाख रुपये दिए थे, जिससे प्रतिमाह 60 हजार रुपये की कमाई होने लगी।

मगर, जुनैद उसके हिस्से की रकम नहीं देता था और पूछने पर कहता कि हम साथ हैं तो हिस्सेदारी कैसी? ऐसे कर उसने महिला के 14 लाख 40 हजार रुपये हड़प लिए। अब शादी से भी मुकर गया। तब महिला ने शुक्रवार को प्राथमिकी कराई।

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट