home page

Bihar Board 10th Answer Key 2024 : बिहार बोर्ड में 10वीं क्लास की आंसर key जारी, 14 मार्च को शाम तक दर्ज कर सकते है ऑब्जेक्शन

BSEB : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा राज्यभर में क्लास 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक संपन्न करवाई गयी हैं अब बिहार बोर्ड की और से OMR besed प्रशन पत्र के लिए आंसर key जारी कर दी गई है जो विद्यार्थी आंसर key गूगल पर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करके अपने प्रश्नों का मिलान कर सकते है यदि आपको कोई डाउट है तो 14 मार्च लास्ट date तक ऑब्जेक्शन कर सकते हो आइए जानते है न्यूज़ में पूरी जानकारी-

 | 
Bihar Board 10th Answer Key 2024 : बिहार बोर्ड में 10वीं क्लास की आंसर key जारी, 14 मार्च को शाम तक दर्ज कर सकते है ऑब्जेक्शन 

HARYANA NEWS HUB : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा राज्यभर में क्लास 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक संपन्न करवाई गयी हैं जानकारी मिली के अनुसार बता दें कि बिहार बोर्ड की और से OMR besed प्रशन के लिए आंसर key जारी की है आइए जानते है नीचे खबर में-

कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन-
साथ ही बोर्ड ने  यह भी बताया कि यदि छात्रों को इन प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति है, तो वे इसके विरुद्ध 14 मार्च शाम 5 बजे तक आपत्ति उठा सकते हैं। 

UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी
 

कैसे करें ऑब्जेक्शन-
सबसे पहले उम्मीदवार आघिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
इसके बाद उत्तर कुंजी मैट्रिक परीक्षा 2024 के संबंध में आपत्ति दर्ज करें वाले लिंक पर क्लिक करें। 
फिर अगली विंडो पर, रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉगिन करें। 
फिर आखिरी में आपत्तियां  या प्रतिक्रिया सबमिट करें

UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी

बता दें कि बीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा 15 से 23 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी। वहीं, बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा को एक फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था। ऐसी उम्मीद है कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त होने के बाद जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे।