home page

Bhiwani Board : हरियाणा बोर्ड की रद्द परीक्षाएं का नया शेड्यूल हुआ जारी, अब परीक्षा होगी दोबारा आयोजित

HBSE : दोस्तों बता दें कि हाल ही में क्लास 10वीं और 12वीं की बच्चों  के लिए एक बेहद ही ख़ास खबर सामने आई है मिली जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बताया गया है कि बोर्ड की रद्द परीक्षाएं का नया शेड्यूल जारी हो चूका है अब दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
  Bhiwani Board : हरियाणा बोर्ड की रद्द परीक्षाएं का नया शेड्यूल हुआ जारी, अब परीक्षा होगी दोबारा आयोजित 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana News) के अध्यक्ष वीपी यादव ने कहा है कि 10वीं व 12वीं (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाएं फरवरी और मार्च-2024 में नकल और दूसरे कारणों की वजह से जो रद्द हो गई थी। अब उन परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड फिर से करवाने जा रहा है। इस खबर के माध्यम से पढ़िए एग्जाम की नई तारीख कौन सी है?

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव (Board President Dr. VP Yadav) ने बताया कि फरवरी-मार्च 2024 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की शैक्षणिक एवं मुक्त विद्यालय परीक्षाओं के पेपर लीक के बाद रद्द की गई परीक्षाएं 4-6 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर दोबारा आयोजित की जाएंगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी....

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी


कक्षा 10वीं अनुसूची :

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय परीक्षा में निरस्त विषयों हिन्दी, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी, विज्ञान, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान (Hindi, Urdu, Physical Education, English, Science, Sanskrit and Social Science) की पुनः परीक्षा 4 अप्रैल को संबंधित जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

इसके अलावा जो अभ्यर्थी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने एवं अन्य कारणों से फरवरी-मार्च 2024 में 10वीं की शैक्षणिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे। ऐसे अभ्यर्थियों की हिंदी, शारीरिक शिक्षा, अंग्रेजी एवं गणित (Hindi, Physical Education, English and Mathematics) (बेस एवं स्टैंडर्ड) विषयों की परीक्षाएं 4 से

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी


7 अप्रैल तक बोर्ड मुख्यालय स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय (Sarvepalli Radhakrishnan Vidyalaya), भिवानी में आयोजित की जाएंगी।

कक्षा 12वीं का शेड्यूल :

डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इसी प्रकार कक्षा 12वीं शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय में निरस्त विषयों उर्दू, रसायन विज्ञान, लेखांकन, हिन्दी कोर, राजनीति विज्ञान (Urdu, Chemistry, Accounting, Hindi Core, Political Science) की पुनः परीक्षा 5 अप्रैल को तथा अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा होगी।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी


6 अप्रैल को संबंधित जिले में आयोजित किया जाएगा। मुख्यालय पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा.