home page

Noida से इतनी दूरी पर UP में बसाया जाएगा नया हाईटेक शहर, विदेशों की तरह आएगा नजारा

UP New City : हाल ही में यूपी वालों के लिए गुड न्यूज सामने आई है। आपको बता दें कि शहरों में आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है। क्योंकि लोग गांव को छोड़कर शहर की और जा रहे है। इसी को देखते हुए सरकार ने यूपी में नोएडा की तर्ज पर एक और शहर बसाने जा रही है। ये शहर नोएडा से 190 किलोमीटर दूर बसाया जाएगा। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
Noida से इतनी दूरी पर UP में बसाया जाएगा नया हाईटेक शहर, विदेशों की तरह आएगा नजारा

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : दिल्ली से सटा हुआ नोएडा उत्तर प्रदेश की स्टार सिटी(Noida Star City of Uttar Pradesh) है।इस शहर ने यूपी(UP News) की सफलता में चार चांद लगा दिए हैं।इसकी सफलता से उत्साहित होकर अब यूपी सरकार (UP Government) ने नोएडा जैसा ही एक और शहर बसाने का फैसला लिया है।

यह नया शहर आगरा के नजदीक बसाया जाएगा.(The new city will be built near Agra) यह शहर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की वजह से बढ़ने वाली आबादी को अपने अंदर जगह देगा।इससे प्रदेश में न सिर्फ निवेश का माहौल बनेगा बल्कि आर्थिक विकास भी होगा.

नोएडा से 190 किमी दूर होगा नया शहर :

Zero Balance Account : ये बैंक दे रहा है खास सुविधा, जीरो बैलेंस होने पर निकाल सकते है 10 हजार रुपए

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया शहर नोएडा से लगभग 190 किमी दूर होगा।साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट या जेवर एयरपोर्ट से इसकी दूरी लगभग 150 किमी होगी।यह नया शहर लगभग 10500 हेक्टेयर इलाके में बसाया जाएगा।इसका साइज नोएडा से लगभग आधा होगा।

इस नए नोएडा को विकसित करने और 10 साल का मास्टरप्लान बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) ने कंसल्टेंट्स से ऑफर मांगे हैं।इसके तहत अन्य शहरों के ट्रंसपोर्ट कनेक्टिविटी, पर्यावरण बदलाव और शहर की तरक्की के विचार शामिल किए जाएंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चलते पड़ी जरूरत :

जेवर में नया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार है।प्रदेश सरकार को पूरी उम्मीद है कि इस एयरपोर्ट के चलते आसपास के इलाकों में विकास होगा।यह एयरपोर्ट इस साल के अंत तक परिचालन शुरू कर देगा।इसके चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री यहां आएंगे।नया एयरपोर्ट आगरा के नजदीक है, जहां विश्व प्रसिद्ध ताजमहल भी स्थित है।इसे देखने के लिए देश विदेश के टूरिस्ट आते रहते हैं।नए एयरपोर्ट के चलते इलाके में टूरिज्म की संभावनाएं और बढ़ेंगी।

जानिए Delhi और New Delhi में क्या अंतर है, बहुत ही कम लोगों को है जानकारी

यमुना एक्सप्रेसवे से सटे हुए इलाके में बसेगा :

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य निवेश के माहौल को बढ़ाना और आर्थिक विकास के लिए वातावरण तैयार करना है।अथॉरिटी के क्षेत्र में 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेसवे से सटा हुआ इलाका आता है।

इसमें नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़ और आगरा के इलाके शामिल हैं।गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा के मास्टर प्लान तैयार हो चुके हैं।अभी आगरा का मास्टर प्लान रेडी नहीं है।इसलिए यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी आगरा के नजदीक इस शहर की संभावनाएं तलाशने की कोशिश कर रही है.