home page

truecaller : ट्रूकॉलर के द्वारा लॉन्च हुआ नया AI फीचर्स, ब्लॉक होंगे स्पैम कॉल (spam call)

Truecaller : ट्रूकॉलर ने अपना एआई-पावर्ड असिस्टेंट लॉन्च (AI-powered assistant launched) कर दिया है. इससे यूजर्स को स्कैम कॉल्स (scam call) के बढ़ते खतरे से निपटने में मदद मिलेगी. यह फीचर आपकी ओर से इनकमिंग कॉल (incoming call) का जवाब देता है और कॉलर जो कहता है उसका लाइव ट्रांसक्रिप्शन (live transcription) प्रदान करता है. इसकी मदद से आप स्कैम कॉल से बच सकते हैं. इसके जरिए आप अननॉन नंबरों (unknown number) से आने वाली महत्वपूर्ण कॉलों का जवाब आसानी से दे सकते है आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
 
 | 
 truecaller : ट्रूकॉलर के द्वारा लॉन्च हुआ नया AI फीचर्स, ब्लॉक होंगे स्पैम कॉल (spam call)

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Truecaller ने अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का एआई फीचर पेश किया है। इस AI फीचर का नाम Max है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सहारा लेकर स्पैम कॉल्स को ऑटोमैटिक ही ब्लॉक करने में सक्षम है। इसे कंपनी के द्वारा एंड्रॉइड के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया गया है।

यह फीचर ऐसे कॉल खुद ही ब्लॉक कर सकता है जो वेरिफाइड नहीं है। आइए इस फीचर के बारे में जान लेते हैं यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध होगा. यह एक ऐसा इंटरैक्टिव, डिजिटल रिसेप्शनिस्ट है जो यूजर्स को महत्वपूर्ण कॉल का जवाब देने की इजाजत देगा आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दी गयी खबर में...

Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें

देख सकेंगे लाइव ट्रांसक्रिप्शन-


truecaller का यह इनोवेटिव फीचर यूजर्स के पास आने वाली स्पैम कॉल को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। अक्सर होता है कि यूजर्स के पास स्पैम कॉल आती हैं जो उन्हें परेशानी में डाल देती हैं। लेकिन अब ट्रूकॉलर के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स (premium subscribers) को यह परेशानी तंग नहीं करेगी। क्योंकि अब एआई के जरिये खुद ही ऐसे कॉल ब्लॉक हो जाएंगे।

Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें


 यह एंड्रॉयड (android) और आईओएस (ios) दोनों पर उपलब्ध होगा. यह एक ऐसा इंटरैक्टिव, डिजिटल रिसेप्शनिस्ट (interactive, digital receptionist) है जो यूजर्स को महत्वपूर्ण कॉल का जवाब देने की इजाजत देगा. साथ ही यह यूजर को गैर जरूरी कॉल से भी बचाएगा. इसके अलावा यह फ्रॉड और स्कैम कॉल्स को भी फिल्टर करेगा.

Spam Call से मिलेगी राहत-
Truecaller का यह इनोवेटिव फीचर यूजर्स के पास आने वाली स्पैम कॉल (Spam Calls) को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। अक्सर होता है कि यूजर्स के पास स्पैम कॉल आती हैं, जो उन्हें परेशानी में डाल देती हैं। लेकिन अब ट्रूकॉलर के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को यह परेशानी तंग नहीं करेगी। क्योंकि अब एआई के जरिये खुद ही ऐसे कॉल ब्लॉक हो जाएंगे।


प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध-
इसके लिए यूजर्स को $9.99 प्रतिमाह और $99.99 साल के हिसाब से चुकाने होंगे। कंपनी यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के तौर पर इनहांस फिल्टरिंग टेक्नोलॉजी देने की कोशिश कर रही है। स्पैम कॉल और स्कैमर्स से यूजर्स काफी परेशान हो रहे हैं तो ऐसे में ये फैसला ट्रूकॉलर के बिजनेस अवसर भी बन सकता है।

Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें

Truecaller के प्लान-
ट्रूकॉलर का प्रीमियम मंथली प्लान 75 रुपये से शुरू होता है। जबकि 529 रुपये सालाना चुकाने होते हैं। ये प्लान एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। पिछले महीने कंपनी ने एआई-पावर्ड कॉल रिकॉर्डिंग फीचर (recording features) भी पेश किया था। यह फीचर कॉलिंग के दौरान ट्रांसक्रिप्शन और कॉल समरी की सुविधा प्रदान करता है।

Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें

AI कॉल रिकॉर्डिंग फीचर प्रीमियम यूजर्स के लिए इंडिया में उपलब्ध है। ट्रूकॉलर के स्पैम ब्लॉकिंग अपडेट से स्पैम कॉल्स पर काफी हद तक लगाम लगेगी। इस फीचर को पेश करने के पीछे कंपनी का मकसद एआई टेक्नोलॉजी को leveraging करना है।