home page

Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें

Paytm FASTag : बता दें कि ज्यादातर लोगों को fastag के बारे में अभी भी सही तरीके से नही पता है क्योंकि हाल ही में बीती 15 मार्च को paytm की बहुत सी सेवाओं पर RBI द्वारा रोक लगा दी है जिसमें fastag भी शामिल है NHAI (National Highways Authority of India) ने अपडेटेड लिस्ट में फास्टैग के अधिकृत जारीकर्ता के रूप में पेटीएम को हटा दिया गया Paytm FASTag यूजर्स One vehicle one FASTag की गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य बैंकों और NBFC से FASTag के पक्ष में अपने अकाउंट बंद कर रहे थे आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से....

 | 
Paytm FASTag : 90 प्रतिशत लोगों को अभी तक नही है पता, टोल प्लाजा पर फंसने से पहले ये चीज जरूर चेक कर लें 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग (paytm fastag) है तो वो किसी भी टोल प्लाजा पर आज से नहीं चलेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने पेटीएम पेमेंट बैंक (paytm payment bank) को अपनी लिस्ट से बाहर कर दिया है और 15 मार्च से पेटीएम के फास्टैग भी नहीं चलेंगे। अगर कोई वाहन लेकर गुजरता है तो उसे नकद पैसे देने होंगे या

फिर उसे अपना नया फास्टैग एनएचएआई की नई लिस्ट के 32 बैंकों का लेना होगा। Paytm FASTag लगातार बढ़ रही कैशलेस पेमेंट (Cashless payment) की संख्या और Paytm की लोकप्रियता के चलते बड़ी संख्या में लोग Paytm FASTag का उपयोग करते थे। हाल में ही Paytm Payments Bank पर हुई RBI की कार्रवाई के बाद ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं आइए जानते है नीचे पूरी जानकारी खबर में...

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती

15 मार्च से लग गई रोक -
15 मार्च से पेटीएम की कई सेवाओं पर रोक लगा दी गई है, जिसमें फास्टैग भी शमिल है। NHAI ने अपडेटेड लिस्ट में फास्टैग के अधिकृत जारीकर्ता के रूप में पेटीएम को हटा दिया गया। अगर आपके पास अभी-भी पेटीएम का फास्टैग है, तो आपको अब क्या करना है?

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती

One vehicle one FASTag गाइडलाइन फॉलो करें -

Paytm FASTag यूजर्स One vehicle one FASTag की गाइडलाइन का पालन करते हुए अन्य बैंकों और NBFC से FASTag के पक्ष में अपने अकाउंट बंद कर रहे थे। इसके अलावा, कई कस्टमर शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका पेटीएम फास्टैग खाता बंद हो गया है या नहीं।

ऐसे करें जांच-
यदि आप पाते हैं कि आपका पेटीएम फास्टैग अकाउंट बंद या सस्पेंड नहीं किया गया है, तो तुरंत डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म के ग्राहक सहायता से संपर्क करना सुनिश्चित करें।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती

आइए, इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान लेते हैं-

1. अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप खोलें या पेटीएम वेबसाइट पर जाएं।
2. क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने पेटीएम खाते में लॉग इन करें।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती
3. Paytm App या Paytm वेबसाइट के अंदर FASTag सेगमेंट पर जाएं।
4. ऐप या वेबसाइट में अपने FASTag की स्थिति जांचने का विकल्प देखें।
अपने Paytm FASTag अकाउंट की वर्तमान स्थिति देखने के लिए ऐप या वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

SSC GD Answer Key 2024 : एसएससी कॉन्स्टेबल (GD) के लिए आंसर key होगी जल्द जारी, जानिए कैसे कर सकेंगे अपने मार्क्स की गिनती