home page

Redmi : रेडमी ने लॉन्च किया धाकड़ 5G फोन, मिलेगा 158 जीबी स्टोरेज के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स!

Redmi : बता दें कि अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं। तो हम आपको बता रहे हैं रेडमी का सबसे बेस्ट फोन जिसमें मिलेगा आपको 158 जीबी स्टोरेज के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा। आईये जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से नीचे खबर में...

 | 
Redmi : रेडमी ने लॉन्च किया धाकड़ 5G फोन, मिलेगा 158 जीबी स्टोरेज के साथ 48 मेगापिक्सल कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स!

HARYANA NEWS HUB : Redmi Note 12 फोन में 1200 Nits ब्राइटनेस, 13MP का सेल्फी कैमरा, 128GB/256GB की रोम आदि जैसे जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं।इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले, तीन शानदार 48+8+2 MP कैमरे, एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।अगर आप में से कोई रेडमी नोट 12 फोन खरीदने के बारे में सोच रहा है तो खरीदने से पहले इसके अहम फीचर्स, परफॉर्मेंस, कीमत और डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण


Display : 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ बड़ी 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Camera : Redmi Note 12 के मुख्य फीचर्स में कैमरा सेटिंग्स शामिल हैं। इस फोन में 48MP+8MP+2MP के तीन कैमरे, 13MP का सेल्फी कैमरा है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

RAM And ROM : रेडमी नोट 12 फोन तीन रैम विकल्प 4GB, 6GB और 8GB के साथ आता है। अभी तक ROM में केवल दो ही विकल्प दिए गए हैं। 128GB और 256GB की।


Processor : यह फोन एंड्रॉइड 12 और MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस फोन में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर का नाम क्वालकॉम SM4375 स्नैपड्रैगन 4 Gen1 ऑक्टा कोर है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

Battery : 5000mAh की बैटरी के साथ आती है जिसे 33W चार्जर का उपयोग करके 22 मिनट में आधा चार्ज किया जा सकता है।

Redmi Note 12 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर की जानकारी-
रेडमी नोट 12 फोन को आप अलग-अलग रैम कैपेसिटी (RAM Capacity) और अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसी वजह से Redmi Note 12 की कीमत भी उतनी नहीं है. सभी वेरिएंट पर 20% (4 जीबी), 37% (6 जीबी) और 19% (8 जीबी) की छूट है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

इस फोन को आप अमेज़न ऐप (amazon app) पर क्रमश: 15,998 रुपये, 11,998 रुपये और 19,499 रुपये में खरीद सकते हैं।