home page

Realme 12x 5G : जानें रियलमी 12x 5g के लॉन्च को लेकर मिला बड़ा संकेत, 120hz का रिफ्रेश रेट और 950 nits पीक ब्राइटनेस के साथ होगा लैंस

Realme 12 5G Series Launch Price In India: रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिये हैं. रियलमी ने इस लाइनअप में, Realme 12 5G और Realme 12+ 5G को लॉन्च किया है. कंपनी ने इन दोनों फोन्स को मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है आइए जानते है खबर में अधिक जानकारी...

 | 
UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी

HARYANA NEWS HUB : Realme 12x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ब्लूटूथ एसआईजी BIS और टीयूवी रीनलैंड पर लिस्ट किया गया है। जिसको लेकर संभावना बढ़ गई है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है और इसे भारत में कंपनी मिड सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इसमें 5000 mAh बैटरी और 108MP का कैमरा मिल सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

BIS सर्टिफिकेशन पर हुई लिस्टिंग-
अपकमिंग Realme 12x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले ब्लूटूथ एसआईजी, BIS और टीयूवी रीनलैंड पर लिस्ट किया गया है। जिसको लेकर संभावना बढ़ गई है कि इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है और इसे भारत में कंपनी मिड सेगमेंट में लॉन्च करेगी।

UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी
 

ब्लूटूथ SIG पर इसे RMX3997 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। डेटाबेस से पता चलता है कि इसमें ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, बीआईएस सर्टिफिकेशन पर भी फोन को इसी मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। जो संकेत देता है कि ये भारत में भी लॉन्च होगा।

इसके अलावा टीयूवी रीनलैंड लिस्टिंग पर इसकी बैटरी डिटेल सामने आई है, यहां ये 4890 एमएमच बैटरी के साथ देखा गया है। जो संकेत देता है कि इसमें पावर के लिए 5000 mAh की बैटरी मिलेगी।

UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी
 

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशन-
आगामी डिवाइस को Realme 12 5G के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। ऐसे में यहां इसके स्पेसिफिकेशन के बताने वाले हैं 

Realme 12 में 6.72 इंच FHD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन 950 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट दी गई है। साथ ही फोन में 5000mAh बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइ़ड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। इसमें 2 साल एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल सिक्योरिटी पैच मिलते हैं। Realme 12 के रियर में 2MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ 108MP मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP सेंसर दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

UP Summer Update : जानें किस दिन से UP में पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, IMD ने दी जानकारी