home page

HONDA दे रही इस कार पर जबर्दस्त डिस्काउंट, ले आइए चमचमाती नई कार, जल्दी करें

HONDA : अगर आप कम बजट में नई कार खरीदने की सोच रहे हो तो हम आपको बता दें कि होंडा कंपनी अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है| डिस्काउंट के जरिए आप न केवल कम बजट में कार खरीद सकते हो वहीं आपको बेस्ट फीचर्स वाली कार भी ले सकते हो| आइए जानते है कंपनी अपनी कारों पर कितना डिस्काउंट दे रही है निचे खबर में...

 | 
HONDA दे रही इस कार पर जबर्दस्त डिस्काउंट, ले आइए चमचमाती नई कार, जल्दी करें 

HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो) : होंडा मोटर्स बिक्री को अप्रैल 2024 में बढ़ाने के लिए अपनी पूरी लाइन-अप पर आकर्षक बेनिफिट ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने देश में सिटी और एलिवेट के सभी ट्रिम्स (All trims of City and Elevate) को अपडेट करके उसमें 6 एयरबैग उपलब्ध कराया है। ऐसे में अगर आपकी इक्षा भी कंपनी की कोई कार खरीदने की है। तो इजे रिपोर्ट में आप इस महीनें होंडा की कारों पर मिल रहे ऑफर के बारे में जान सकते हैं।

UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया जिसमें अलग-अलग धर्मों के 200 से ज्यादा प्रितिनिधि-मंत्री मौजूद रहे

होंडा अमेज (Honda Amaze) पर अप्रैल के महीने में कंपनी सबसे ज्यादा ऑफर दे रही है। आपको इसके एलीट एडिशन (elite edition) पर कुल 83,000 रुपये तक का लाभ मिल जाता है। कंपनी इसपर 30,000 रुपये का स्पेशल एडिशन बेनिफिट्स, 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट स्कीम डिस्काउंट, 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,

4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस सेडान के एस और वीएक्स ट्रिम पर आपको 53,000 रुपये तक के बेनिफ़िट्स मिलते हैं। वहीं इसकी एंट्री लेवल ई वेरिएंट (Entry level E variant) 43,000 रुपये तक की डिस्काउंट के साथ आती है।

UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया जिसमें अलग-अलग धर्मों के 200 से ज्यादा प्रितिनिधि-मंत्री मौजूद रहे


कंपनी की प्रीमियम सेडान Honda City के एलिगेंट वेरिएंट पर आपको 71,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है। जिसमें 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (corporate discount) , 36,500 रुपये का स्पेशल एडिशन डिस्काउंट और 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस को शामिल किया गया है।

आप इसके  वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं। तो वहीं इसके अन्य वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक के बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड (Honda City Hybrid) पर 65,000 रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट दे रही है।

UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया जिसमें अलग-अलग धर्मों के 200 से ज्यादा प्रितिनिधि-मंत्री मौजूद रहे

Honda Elevate पर अप्रैल के महीने में सबसे कम 19,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। इसपर आपको 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट (corporate discount) मिलता है।