home page

UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया जिसमें अलग-अलग धर्मों के 200 से ज्यादा प्रितिनिधि-मंत्री मौजूद रहे

UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया जिसमें शेख नाह्यान ने BAPS हिन्दू मन्दिर पर जोर देते हुए कहा की एक तरफ दुनिया अलगाववाद, अविश्वास, असहिष्णुता और संघर्षों से खतरे में हैं, ऐसे में यह हिन्दू मन्दिर लोगों में आशा की उमीद है| आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से निचे आर्टिकल में विस्तार से...

 | 
UAE : संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हिन्दू मन्दिर में 'ओमसिय्यत' मनाया गया  जिसमें अलग-अलग धर्मों के 200 से ज्यादा प्रितिनिधि-मंत्री मौजूद रहे

HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो) : संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बना पहला बीएपीएस हिंदू मंदिर आए दिन सुर्खियों में रहता है। जहां एक महीने के अंदर लाखों संख्या में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। वहीं, अब यहां रमजान के पाक महीने को लेकर एक अंतरधार्मिक सांस्कृतिक संध्या (interfaith cultural evening) की मेजबानी की गई। ओम्सिय्यत नामक इस कार्यक्रम में न सिर्फ मुस्लमान बल्कि अलग-अलग धर्मों के 200 से अधिक लोग शामिल हुए। 

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान

यह बड़ी हस्तियां शामिल-
ओम्सिय्यत में बीएपीएस मंदिर में स्वामी ब्रह्मविहरिदास (Swami Brahmaviharidas)  के साथ सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मामलों के मंत्री शेख नाह्यान बिन मुबारक अल नाह्यान दिखाई दिए। इसके अलावा, विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जेयौदी, और सामुदायिक विकास विभाग के अध्यक्ष डॉ मुगीर खामिस अल खैली (Chairman Dr. Mughir Khamis Al Khaili) सहित कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।


इस दिन हुआ था आयोजित-
कार्यक्रम दो अप्रैल को आयोजित हुआ था। इसमें स्थानीय धार्मिक समुदायों के नेता भी उपस्थित हुए। अब्राहमिक फैमिली हाउस के रब्बी जेफ बर्जर, रब्बी लेवी दुचमैन, चर्च ऑफ साउथ इंडिया पैरिश के फादर लालजी (Father Lalji of Church of South India Parish) और बाह आई समुदाय के नेता उपस्थित थे।

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान
 

विविधता में एकता केवल एक सिद्धांत नहीं...
अब्राहमिक फैमिली हाउस के रब्बी जेफ बर्जर (Rabbi Jeff Berger of the Abrahamic Family House) ने कहा, 'विविधता में एकता केवल एक सिद्धांत नहीं है बल्कि यह एक अभ्यास है। इसे आज रात यहां स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है। यह कार्यक्रम समझ और सम्मान की दिशा में हमारी साझा यात्रा का प्रतीक है।' 

मंदिर लोगों में आशा लाता है-
जबकि शेख नाह्यान ने बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रभाव पर जोर देते हुए कहा, 'जब दुनिया अलगाववाद, अविश्वास, असहिष्णुता और संघर्षों से खतरे में हैं, तब यह मंदिर लोगों में आशा लाता है। मैं इस अंतरधार्मिक कार्यक्रम के लिए बीएपीएस हिन्दू मन्दिर (BAPS Hindu Temple) की सराहना करता हूं। सभी मानव जाति की भलाई के लिए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रेखाओं में एक साथ काम करने का हिंदू मंदिर का मजबूत संकल्प वास्तव में सराहनीय है।'

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान
 

मंदिर के स्वयंसेवकों ने बनाया खाना-
बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास (BAPS Hindu Temple Chief Swami Brahmaviharidas) ने सभी मेहमानों का आभार जताया। कार्यक्रम का समापन शाकाहारी 'सुहूर' के साथ हुआ, जिसमें मंदिर के स्वयंसेवकों द्वारा बनाए गए अरबी और भारतीय भोजन शामिल थे।