home page

Honda : हौंडा कर रहा है अपनी पहली और धांसू इलेक्ट्रिक साईकल लॉन्च, बेहद ख़ास है इसके फीचर्स

Honda E Cycle : होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का लुक बेहद आकर्षक है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने खास फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल किया है. होंडा ईएमटीबी इलेक्ट्रिक साइकिल का डिजाइन पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते है। तो बता दें कि भारत की जानी मानी Honda कंपनी ने अपनी पहली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल लॅान्च करने जा रही है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
Honda : हौंडा कर रहा है अपनी पहली और धांसू इलेक्ट्रिक साईकल लॉन्च, बेहद ख़ास है इसके फीचर्स 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इलेक्ट्रिक वाहनों को लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. लोगों के रुझान और डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी अनेकानेक प्रकार के उत्पाद बाजार में उतार रहे हैं.

इसी सिलसिले में जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर्स ने जापान मोबिलिटी शोप में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च करके सबको चौंका दिया है E Cycle तगड़े लुक और दमदार फीचर्स से होगी लैस जैसा की आपको पता है की अब आने वाला ज़माना इलेक्ट्रिक कारो बाइको स्कूटरों व् साइकिलों का होने वला है इसमें हौंडा भी जूट गया है आइए जानते है न्यूज़ में....

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत


 
आपको बता दें की मार्केट में टाटा तथा हीरो कंपनी ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल को को लॉन्च कर दिया है , और अब हौंडा की इ सायकिल लॉन्च करने वाली है , इसका नाम होने वाला है Honda e-MTB।

अगर हम इस तगड़ी इ सायकल की रेंज के बारे में बात करे तो आपको बता दे की इसमें आपको 200 किमी की रेंज दी जायेगी। कंपनी अपनी इस साइकिल में मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर को आपको प्रदान करेगी। 

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत


इसके अलावा यह साइकिल हाई स्पीड को भी प्रदान करेगी। इस साइकिल में आपको कुछ ऐसे फीचर्स मिलेंगे, जो आपको अन्य किसी भी साइकिल में भी कभी नहीं देखे होंगे , कंपनी इसमें कई तरह के नए फीचर्स को एड करेगी।

चलिए a हम आपको इसके बारे में कुछ और जानकारी देते है , सबसे पहले हम आपको बता दे की इस साइकिल में होंडा ने हैवी लिथियम आयन नॉन रिमूवल बैटरी को लगाया हुआ है।

यह साइकिल आपको सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज प्रदान करेगी। ख़ास बात यह है की इस साइकिल को चार्ज होने में मात्र 2 घंटे का ही समय लगता है। इसके अलावा यह साइकिल आपको 60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करने में सक्षम होगी। 

ये हौंडा की पहली इ साईकिल होने वाली है , आपको इसके बारे में पूरी जानकारी हमने दे दी है ,अब जानते है कब किया जायेगा इसे लॉन्च , स्क्रॉल करके देखे।

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत


बड़े पेशानी के बाद हम आपको बता देते है इसकी लॉन्च डेट के बारे में , आपको बता दे की इस साईकिल के लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी अभी नहीं दी है , कंपनी ने अभी इस साइकिल का कांसेप्ट मॉडल ही दिखाया है। 

लेकिन जानकार लोगों का मानना है की जल्दी ही इस साइकिल को भारतीय बाजार में देखा जाएगा। अब सभी को इंतज़ार है की कब ये साईकिल हमें मार्किट में देखने को मिलने वाली है।

 Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत