home page

Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत

Bihar News : बक्सर जिले में अगलगी की घटना जमकर कहर बरसा रही रही हर रोज लाखों लाख का नुकसान हो रहा है। बुधवार को इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों  गांव में भी आगलगी की घटना घटित हुयी जिसमे बगही गांव में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह झुलस गए। जिसमे एक महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
Buxar News : बक्सर में लगी भयानक आग, बिजली की चिंगारी से गेहूं के बीघे जलकर हुए राख, चार झूलसे, एक की मौत 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के बगही गांव के खेतों में भीषण आग लग गयी आग की लपटें इतनी तेज थी की देखते ही देखते गांव के करीब पहुंच गया। जिसमे अपने खेतों में गेहूं काटकर रखे गए बोझा को बचाने के क्रम में पूर्व बीडीसी ददन राम, पत्नी रमावती देवी, पुत्र लल्लू राम और लालजी राम बुरी तरह झुलस गए।  

घटना के बाद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया तो एक बार उठाकर बात किया और काट दिया जिसके बाद रिंग बजते रहा फोन नहीं उठाया।  किसी तरह परिवार के लोगों ने पिकअप पर सभी झुलसे लोगों को सदर अस्पताल लाया। जहाँ इलाज के दौरान ददन राम  की 45 वर्षीय पत्नी रामवती देवी ने दम तोड़ दिया वही चिकित्स्कों ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए ददन राम 55 वर्ष, रेफर कर दिया गया।

IPL 2024 : बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीकांत ने लगाई लताड़, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए

घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वही ग्रामीण प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते नजर आये आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
 

वहीं, इसी परिवार के 20 वर्षीय लाल जी कुमार, 44 वर्षीय लालू राम, और 55 वर्षीय ददन राम गंभीर रूप से जल गए. जिनको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

IPL 2024 : बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीकांत ने लगाई लताड़, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए

क्या कहते हैं अधिकारी?

बक्सर सदर के एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने फोन पर बताया कि आग लगी की घटना के बाद सीओ और कर्मचारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. कुछ गांव के लोगों ने बताया कि बंसाव गांव के लोग फसल काटकर डंठल में आग लगा देते हैं. इस वजह से आगलगी की घटना हुई है. बंशाव में हम लोग टीम भेज रहे हैं. जो खेत में पड़े डंठल जलाए थे अगर आरोप सही निकला तो उन लोगों पर सरकारी लाभ से वंचित करते हुए उन पर कार्रवाई की जाएगी. आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते आग ने तांडव मचाते हुए चार लोगों को भी झुलसा दिया.

IPL 2024 : बेंगलुरु के खराब प्रदर्शन के कारण श्रीकांत ने लगाई लताड़, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, जानिए

एसडीएम ने दी जानकारी :

आगे डुमरांव के एसडीएम राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि फसल जलने का आकलन किया जा रहा है. अंचल अधिकारी, कृषि पदाधिकारी फसल नुकसान का आकलन कर रहे हैं. लोगों को जागरूकता के लिए माइकिंग कराया जा रहा है कि डंठल में आग ना लगाएं, साथ में चेतावनी दी जा रही है कि डंठल जलाने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा.