Weather Alert News : हरियाणा के अलावा इन राज्यों में भी बदला मौसम, ओले के साथ होगी भरी बारिश
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Haryana Weather Update हरियाणा में शुक्रवार के दिन तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. राज्य के कई जिलों में देखते ही देखते बर्फ की चादर बिछ गई, लेकिन मुसिबत यहीं नहीं रुकने वाली है. शनिवार 30 मार्च के दिन भी हरियाणा का मौसम बिगड़ सकता है. शनिवार को भी यहां पर आंधी-बारिश परेशान कर सकती दो तीन दिनों से मौसम के कुछ अलग ही मिजाज बने हुए है।
लगातार आदलों की आवाजाही के साथ ही तेज हवाएं चल रही है। मौसम में अचानक से परिवर्तन देखने को मिला है. मौसम विभाग की अगर मानें तो देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश, ओले, तेज हवाएं और आंधी चलने वाली (IMD Weather Alert) है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी
पिछलें दिनों की तरह अगले तीन से चीर दिनों तक आसमान में बादल तो छाए ही रहेंगे, वहीं कई इलाकों में आंधी भी चलेगी, ओले गिरेंगे और भारी बारिश भी होगी.
भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं मौसम पर असर डालेंगी. औसत से भी ज्यादा तेज गति से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 30 मार्च और 31 मार्च को अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.
मध्य भारत में अव्यवस्थित चक्रवात की वजह से अरब सागर से आने वाली नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में 30-31 मार्च के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और तूफान की गतिविधि देखने को मिलेगी. पूर्वोत्तर भारत में 30 मार्च से 01 अप्रैल तक भारी बारिश और आंधी तूफान के ताजा दौर की संभावना है.
March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी
पहाड़ी राज्यों के मौसम (weather in hill states) की अगर बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 30 मार्च और 31 मार्च को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई गई है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ (Himachal Pradesh, Punjab and Chandigarh) में 30 मार्च और उत्तराखंड 30-31 मार्च के दौरान अलग-अलग जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है.
March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी