home page

March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी ​​​​​​​

Closing of FY24 : 30 और 31 मार्च 2024 को छुट्टी के दिन सिर्फ बैंक ही नहीं खुलेंगे. बल्कि एलआईसी (LIC) , इनकम टैक्स (income tax) सहित अन्य कार्यालयों को भी खोलने के आदेश दिये गए हैं बता दें कि आज और कल बैंक ही नहीं बल्कि इन दफ्तरों की भी छुट्टी रहेगी मार्च का आखिरी सप्ताह जहां कइयों के लिए लॉन्ग वीकेंड (long weekend) बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर कई दफ्तरों की छुट्टियां कैंसिल हो गई हैं। शनिवार और रविवार को बंद रहने वाले कई दफ्तर इस वीकेंड पर खुले रहने वाले हैं। उनमें तमाम बैंक, एलआईसी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (LIC, Income Tax Department) आदि शामिल हैं आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....
 
 | 
March Closing News : आज और कल बैंक बंद ही नहीं बल्कि इन ऑफिस की भी रहेगी छूटी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने एजेंसी बैंकिंग करने वाले सभी बैंकों को अपनी शाखाएं इस सप्ताहांत पर खोलने के लिए कहा है. इसके चलते आज और कल सभी सरकारी बैंकों के साथ-साथ लगभग सभी प्राइवेट बैंकों के ब्रांच भी खुले रहने वाले हैं. एजेंसी बैंक (agency bank) उन बैंकों को कहा जाता है, जो सरकारी लेन-देन सेटल करते हैं. एजेंसी बैंकों में 12 सरकारी बैंकों समेत कुल 33 बैंक शामिल हैं.

इसका मतलब हुआ कि एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा (SBI, PNB, Bank of Baroda) जैसे सरकारी बैंकों समेत एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (HDFC Bank, ICICI Bank) जैसे प्राइवेट बैंकों की शाखाएं आज और कल खुली रहेंगी आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में...

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

मार्च के महीने के आखिरी दिन यानि कि वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन ही रह गए (Closing of FY24) है। ये वीकेंड जहां कुछ लोगों के लिए लॉन्ग होलीडे वीकेंड बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर कई दफ्तरों की छुट्टियां रद्द हो गई हैं.

शनिवार और रविवार को बंद रहने वाले कई दफ्तर इस सप्ताहांत पर खुले रहने वाले हैं. क्लोजिंग के चलते इन दफ्तरों में काम चलता रहेगा। इनमें तमाम बैंक, एलआईसी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (department) आदि शामिल हैं.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

आज और कल खुले रहेंगे ये सब बैंक :

इस वीकेंड यानि कि 30 और 31 मार्च को जो दफ्तर खुले रहने वाले हैं, उनमें सबसे पहले तो बैंकों का नाम है. रिजर्व बैंक ने एजेंसी बैंकिंग करने वाले सभी बैंकों को अपनी शाखाएं इस सप्ताहांत पर खोलने के लिए कहा है.

इसके चलते आज और कल सभी सरकारी बैंकों के साथ-साथ लगभग सभी प्राइवेट बैंकों के ब्रांच भी खुले रहने वाले हैं. एजेंसी बैंक उन बैंकों को कहा जाता है, जो सरकारी लेन-देन सेटल करते हैं. एजेंसी बैंकों में 12 सरकारी बैंकों समेत कुल 33 बैंक शामिल हैं.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

इसका मतलब हुआ कि एसबीआई (SBI), पीएनबी (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) जैसे सरकारी बैंकों समेत एचडीएफसी बैंक (HDFC), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे प्राइवेट बैंकों की शाखाएं आज और कल खुली रहेंगी.


खुले रहेंगे RBI के ये ऑफिस :

इस वीकेंड पर सिर्फ बैंकों की शाखाएं (branches of banks open) ही नहीं खुलेंगी, बल्कि रिजर्व बैंक के भी कई दफ्तर खुले रहेंगे. 

रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार, शनिवार और रविवार को उसके वैसे ऑफिस भी खुले रहेंगे, जो सरकारी काम-काज में डील करते हैं. इसका मतलब हुआ कि रिजर्व बैंक के मुख्यालय समेत उसके क्षेत्रीय कार्यालय भी आज और कल काम करने वाले हैं.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

बैंकों में होंगे ये सारे काम-काज :

आरबीआई (RBI) की अधिसूचना के मुताबिक, दोनों दिन बैंक सामान्य बिजनेस करेंगे और आम दिनों के समय के हिसाब से ही खुलेंगे. दोनों दिन सामान्य इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन काम करेंगे. 

इसका मतलब हुआ कि नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी एनईएफटी (National Electronic Funds Transfer) (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement i.e. RTGS) दोनों 31 मार्च की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगे. दोनों दिन चेक क्लियरिंग (check clearing) की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

साथ ही खुलेंगे इनकम टैक्स (income tax) के सारे ऑफिस :

30 व 31 मार्च को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सभी ऑफिस भी खुलने वाले हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस संबंध में ऑर्डर जारी किया है और अपने सभी दफ्तरों को खोले जाने की जानकारी दी है. 

18 मार्च को जारी ऑर्डर (order) के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के पूरे देश में स्थित ऑफिस 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को खुले रहेंगे. ऑफिस चालू वित्त वर्ष के पेंडिंग कामों को तीनों दिन में निपटाने का प्रयास करेंगे.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

खुलेंगे बीमा कंपनियों के ऑफिस :

बीमा नियामक इरडा ने इंश्योरेंस कंपनियों (insurance companies open) को सप्ताहांत पर अपने दफ्तर खोले रखने के लिए कहा है. इरडा का यह निर्देश सरकारी बीमा कंपनियों के साथ-साथ प्राइवेट बीमा कंपनियों पर भी लागू है. 

सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी ने इस बारे में अलग से जानकारी दी है. एलआईसी ने बताया है कि शनिवार और रविवार होने के बाद भरी उसके सारे ऑफिस दो दिन काम करने वाले हैं.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी

लॉन्ग वीकेंड हुआ इस वजह से खराब :

दरअसल, यह स्थिति चालू वित्त वर्ष की समाप्ति (end of financial year) यानी मार्च क्लोजिंग के कारण बनी है. चालू वित्त वर्ष कल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. उसके बाद 1 अप्रैल 2024 ये नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी. 

ऐसे में बैंकों समेत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और बीमा कंपनियों के लिए पुराने वित्त वर्ष के काम को निपटाने का दबाव बढ़ जाता है. इससे ग्राहकों और टैक्सपेयर्स को भी पेंडिंग काम निपटाने का अतिरिक्त समय मिल जाता है. 

वहीं दूसरी ओर कई कर्मचारियों के लिए यह लॉन्ग वीकेंड बन गया है. शनिवार और रविवार की वीकेंड की छुट्टी से पहले शुक्रवार को भी गुड फ्राइडे की छुट्टी थी.

PM Kisan Yojna : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना द्वारा इस दिन होगी किसानों की 17वीं क़िस्त जारी