home page

MP समेत इन 6 राज्यों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

IMD Weather Forecast : पूरे भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तो कही धूप निकलना शुरू हो गया है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार एमपी समेंत इन 6 राज्यो में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है आपके जिले के मौसम का हाल-

 | 
MP समेत इन 6 राज्यों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

HARYANA NEWS HUB, New Delhi : एक नए पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की वजह से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में जहां ठंड में गिरावट (cold fall) है वहीं, कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कुछ हिस्सों, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग अलग स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

 
 
 

 


इन राज्यों में बारिश के साथ ओले की चेतावनी

Business idea : हर महीने कमाने है 2 से 3 लाख रुपए, तो शुरू करें ये बिजनेस, जानिए..


इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य भारत के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।

अगले तीन दिन के दौरान यहां होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान 29 फरवरी से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और एक मार्च से 4 मार्च तक आसपास के मैदानी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा पड़ेगा। इसकी वजह झमाझम बारिश होगी। साथ ही कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। इस बीच, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में महीने के अंत तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।  एक मार्च को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में भी बदला मौसम

एक नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में सोमवार को मौसम ने फिर करवट ली है और राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए रहे। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं- कहीं हल्की बारिश-बूंदाबांदी होने की संभावना है। एक-दो मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, 30-40 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं और कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। 

Property : खेती की जमीन पर घर बनाने से पहले भूलकर भी न करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

मंगलवार को दिल्लीवासियों की सुबह की शुरुआत ठंड के साथ हुई।  राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना और आम तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।