home page

Weather News : भारत में 25 जून से 6 जुलाई तक मानसून पहुंचने के आसार, जानिए कौन से राज्यों में कब पहुंचेगा मानसून

Weather Update : देश के कई हिस्सों में फिलहाल भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को राहत देने वाली भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 मई के आसपास मानसून केरल से प्रवेश करेगा, जो कि आखिरी में राजस्थान पहुंचेगा मौसम विभाग ने बुधवार देर रात यह अनुमान जारी किया। घोषित तारीख में 4 दिन कम या ज्यादा होने की गुंजाइश रखी गई है। आइए जानते है मौसम के बारे में खबर में विस्तार से...
 
 | 
Weather News :  भारत में 25 जून से 6 जुलाई तक मानसून पहुंचने के आसार, जानिए कौन से राज्यों में कब पहुंचेगा मानसून

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून के दो दिन पहले यानी 19 मई को ही पहुंचने की संभावना है, जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तारीख 21 मई है। पिछले साल भी मानसून ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 19 मई को ही दस्तक दी थी, लेकिन केरल में 9 दिन देरी से 8 जून को पहुंचा था।


पिछले साल 8 जून को केरल पहुंचा था मानसून :
IMD के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 150 साल में मानसून के केरल पहुंचने की तारीखें काफी अलग रही हैं। 1918 में मानसून सबसे पहले 11 मई को केरल पहुंच गया था, जबकि 1972 में सबसे देरी से 18 जून को केरल पहुंचा था। बीते चार साल की बात करें तो 2020 में मानसून 1 जून को, 2021 में 3 जून को, 2022 में 29 मई को और 2023 में 8 जून को केरल पहुंचा था।

Russia : रूसी राष्ट्रपति युक्रेन के युद्ध के बीच पहुंचे चीन, ले सकते है जिनपिंग के साथ बैठक में 'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप का बड़ा फैसला
 

IMD का अनुमान- इस साल 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है :
पिछले महीने IMD ने बताया था कि देश में इस साल सामान्य से बेहतर मानसून रहेगा। मौसम विभाग (IMD) 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश को सामान्य से बेहतर मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है। खरीफ की फसलें सामान्य मानसूनी बारिश पर निर्भर करती हैं।

IMD ने बताया कि 2024 में 106% यानी 87 सेंटीमीटर बारिश हो सकती है। 4 महीने के मानसून सीजन के लिए लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 868.6 मिलीमीटर यानी 86.86 सेंटीमीटर होता है। यानी मानसून सीजन में कुल इतनी बारिश होनी चाहिए

Russia : रूसी राष्ट्रपति युक्रेन के युद्ध के बीच पहुंचे चीन, ले सकते है जिनपिंग के साथ बैठक में 'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप का बड़ा फैसला
 

वेदर एजेंसी स्काईमेट ने मंगलवार 9 अप्रैल को बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा। यानी जून से सितंबर तक 4 महीने में औसत या सामान्य बारिश होगी। मौसम विभाग (IMD) 96 से 104 फीसदी के बीच बारिश को औसत या सामान्य मानता है। यह फसलों के लिए अच्छा संकेत है