home page

Russia : रूसी राष्ट्रपति युक्रेन के युद्ध के बीच पहुंचे चीन, ले सकते है जिनपिंग के साथ बैठक में 'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप का बड़ा फैसला

Putin china visit : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 16 और 17 मई को चीन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होगी. पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन का ये पहला विदेश दौरा है. समझते हैं कि इस दौरे से पुतिन को क्या चाहिए? जिनपिंग के मन में क्या है? और दुनिया की इस मुलाकात पर नजरें क्यों हैं उम्मीद की जा रही है कि पुतिन अपने समकक्ष शी जिनपिंग और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Russia : रूसी राष्ट्रपति युक्रेन के युद्ध के बीच पहुंचे चीन, ले सकते है जिनपिंग के साथ बैठक में 'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप का बड़ा फैसला

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Putin China Visit रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन की दो दिवसीय यात्रा पर बीजिंग आए हैं। चीन के नेता शी जिनपिंग ने गुरुवार को एक आधिकारिक समारोह में पुतिन का स्वागत किया। पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा है

चीन में पहली यात्रा से दिया संदेश :
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी चीन यात्रा से दुनिया को रूस-चीन संबंध की प्राथमिकता का संदेश दिया है। हालांकि, ये यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दो साल से अधिक समय पहले यूक्रेन पर मास्को के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के बाद रूस आर्थिक रूप से चीन पर अधिक निर्भर हो गया है।

Sapna Coudhary : सपना चौधरी का ज़बरदस्त डांस, पवन सिंह के साथ लगाए ठुमके, विडियो हुई वायरल


'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप पर होगी चर्चा :
उम्मीद की जा रही है कि पुतिन अपने समकक्ष शी जिनपिंग और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू करने से ठीक पहले 2022 में हस्ताक्षर किए गए 'नो लिमिट्स' पार्टनरशिप के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर चर्चा हो सकती है और कुछ बड़ा एलान भी संभव है।

Sapna Coudhary : सपना चौधरी का ज़बरदस्त डांस, पवन सिंह के साथ लगाए ठुमके, विडियो हुई वायरल

चीन पहुंचते ही क्या बोले पुतिन :
चीन पहुंचने के बाद रूसी राष्ट्रपति ने शी जिनपिंग की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विकास और आपसी साझेदारी को एक नए आयाम तक पहुंचाने में शी जिनपिंग ने अहम भूमिका निभाई है।