home page

HARYANA WEATHER : हरियाणा में अजीब मौसम, दिन में गर्मी, रात को ठिठुरन वाली सर्दी, जानिए आने वाले दिनों के मौसम का हाल!

HARYANA NEWS :  Haryana में आजकल मौसम अजीब है। जहां दिन में गर्मी देखने को मिल रही है वही रात को ठंड महसूस की जा रही है। आईए जानते हैं आने वाले कुछ दिनों के मौसम का हाल नीचे खबर में विस्तार से...
 | 
HARYANA WEATHER : हरियाणा में अजीब मौसम, दिन में गर्मी, रात को ठिठुरन वाली सर्दी, जानिए आने वाले दिनों के मौसम का हाल!

HARYANA NEWS HUB, चंडीगढ़ : हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। हल्की धुंध और हवाएं चलने से सुबह के समय (Light fog and wind in the morning) ठंड का अहसास हो रहा है। जबकि धूप निकलने के कारण दिन में हल्की गर्मी महसूस हो रही है। पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया, मगर पहाड़ों की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से 4 डिग्री की गिरावट के साथ यह 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। 

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण


कल से फिर बदलाव के आसार-
मौसम विशेषज्ञों (weather experts) का कहना है कि लगातार दिन में बढ़ रही सूरज की तपिश के कारण अभी सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। अभी गर्मी को आने में वक्‍त लगेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों में लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में पड़ना भी तय है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में 25 और 26 फरवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 27 फरवरी को भी यही हाल बने रहने की संभावना है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी बारिश- 
हरियाणा में ओलावृष्टि (Hailstorm in haryana) से फसलों को नुकसान हुआ, मगर बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी। मौसम में बदलाव के साथ ही शनिवार यानी आज मौसम साफ रहेगा।