Haryana Weather News : हरियाणा में हीटवैव का अलर्ट जारी, 47 डिग्री से अधिक पहुंचा तापमान, जानिए IMD की भविष्यवाणी
Haryana Weather Update : पिछले कुछ दिनों से तापमान 42 से 43 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है हरियाणा में सिरसा सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 48.4 पर पहुंच गया। आईएमडी ने 17 जिलों में रेड व 5 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है आइए जानते है पूरी जानकारी मौसम के हाल के बारे में खबर में विस्तार से....
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : नौतपा का असर दिखना शुरू हो गया है। नौतपा के दूसरे ही पारे में जबरदस्त उछाल आया। इस दौरान सिरसा में दिन का तापमान 48.4 डिग्री पर पहुंच गया।
यही नहीं प्रदेश के 14 दिनों में तापमान 45 या इससे ऊपर दर्ज किया गया। विशेषज्ञ की मानें तो आने वाले तीन दिनों में लगातार मौसम की चरम परिस्थितियां जारी रहेंगी। इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग ने भी 17 जिलों पर रेड व 5 पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...
आगे ऐसा रहेगा मौसम :
डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक 28 मई के बाद हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में भीषण गर्मी से आमजन को दो-तीन की राहत के आसार बन रहे हैं, क्योंकि इस दौरान हवाओं की दिशा में बदलकर दक्षिणी पश्चिमी होने की संभावना बन रही है।
साथ ही इस दौरान तेज गति की हवाएं भी चल सकती हैं, जिसकी वजह से तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। मगर, इसके बाद एक बार फिर से तापमान में उछाल आएगा।
क्षेत्र-तापमान :
सिरसा-48.4
नूंह-47.6
बालसमंद, हिसार-47.1
नारनौल-47.0
झज्जर-47.0
पांडु पिंडारा, जींद-46.9
फरीदाबाद-46.7
रोहतक-46.7
चरखी दादरी-46.6
बावल, रेवाड़ी-46.1
उचानी, करनाल-46.0
ग्रुरुग्राम-45.8
जगदीशपुर, सोनीपत-45.7
पलवल-45.6