home page

Bihar Mousam Update : बिहार में आज के मौसम में चलेगी जबरदस्त ठंडी हवा, जानिए तापमान पर कितना होगा असर

Bihar Weather Update : बता दें कि बिहार के मौसम में फिर एक बार और बदलने वाला है आसमान बिल्कुल साफ़ रहने वाला है लेकिन ठंडी हवा बहुत जोरों से चलेगी और तापमान (Tempreture) पर भी बहुत असर पड़ेगा ये ठंडी हवा बहुत ही जबरदस्त होगी जिसे बच्चे या बड़े तक बीमार होने की आशंका जताई जा रही है आइए जानते है और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से-
 
 | 
Bihar Mousam Update : बिहार में आज के मौसम में चलेगी जबरदस्त ठंडी हवा, जानिए तापमान पर कितना होगा असर 

HARYANA NEWS HUB : बिहार में एक बार फिर से मौसम में बदलाव होंगे लेकिन आसमान बिल्कुल क्लीन रहेगा और तेज हवाओं का प्रकोप लगातार जारी रहेगा और बात करें इसकी स्पीड की 15 से 30 किमी/घंटा हो सकती है मौसम डिपार्टमेंट के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटों में तापमान में कोई अलग बदलाव नही होगा लेकिन ज्यादा और अधिक तापमान में 2 डिग्री गिरावट आ सकती है आइए जानते है न्यूज़ में-

यही हाल कल तक रहने की संभावना है. इसका प्रभाव तापमान पर भी पड़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान औसत तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है.

Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार


आज कैसा रहेगा मौसम

वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि आज यानी 07 मार्च को सतही हवा की रफ्तार 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने कि संभावना हैं. इस दौरान नदी में नाविकों और उससे यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने कि सलाह दी जाती है.

इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच और न्यूनतम तापमान 10°C से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. दिन के समय धूप खिली हुई है, लेकिन रात के समय हल्की कनकनी का एहसास हो सकता है.

Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार

कैसा रहा पिछला 24 घंटा

पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. कहीं पर बारिश दर्ज नहीं हुई. दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.2°C खगड़िया, मोतीहारी और फारबिसगंज में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10°C पूसा में रिकॉर्ड किया गया. तेज सतही हवा की वजह से शेखपुरा में 6.2°C की गिरावट होते हुए 11.6°C रिकॉर्ड किया गया.


वहीं नवादा के न्यूनतम तापमान में 5.8°C की गिरावट, पूसा में 5.5°C की गिरावट, पुपरी में 5.3°C की गिरावट दर्ज की गई. लगभग सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अधिकतम में मामूली उतार चढ़ाव दर्ज हुआ.

Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार

मौसम के बदलाव से लोग बीमार

मौसम में बार-बार बदलाव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग सर्दी, सूखी खांसी, गले में खरास, बुखार, उल्टी, दम फूलने, निमोनिया, दमा आदि से परेशान हैं. अस्पतालों के ओपीडी में इन बीमारियों के मरीज 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं.


आईजीआईएमएस में वरीय फिजिशियन डॉ. मनोज चौधरी ने कहा कि दिन में गर्मी तो रात में ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसे में रात में ठंड हो तो पंखा नहीं चलाएं. इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि इनकी इम्युनिटी कमजोर होती है.

Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार