home page

Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार ​​​​​​​

Beer : यदि आप भी शराब या बियर पीने के काफी शौकिन है तो ये न्यूज़ आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि आपको आज तक बियर किस चीज से बनती है नही पता, शराब और बियर शरीर के लिए काफी हानिकारक होती है आपको शराब का सिर्फ स्वाद का पता है उससे बनते हुए आज तक नही देखा क्योंकि आप उसको बनते देख बियर या शराब छोड़ने का मन करेगा लेकिन इसके बनाने के तरीके काफी अलग और अनेक है आइए जानते है बियर और शराब बनाने के तरीके पूरी न्यूज़ में विस्तार से-

 | 
Beer Effects : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता , बियर कैसे होती है तैयार 

 HARYANA NEWS HUB :  शराब के शौकीन लोगो के लिए एक बुरी खबर, जिस चीज की बियर बनती है उस चीज का नाम सुन लिया तो कभी नही पिएगे बियर, जानिए हकीकत आपने आज तक सुना होगा कि बीयर जौं या अनाज से बनती है. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसी अजीबोगरीब बीयर के बारे में बताएंगे, जिनको बनाने का तरीका सुनकर आप हक्के-बक्के रह जायेंगे. 

UP UPDATE : UP परिवहन निगम की बसों से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आप भी कर पाएंगे फ्री में सफ़र


बीयर दुनियाभर में पी जाने वाली एक पॉपुलर एल्कोहलिक ड्रिंक (alcohol popular alcoholick drink )  है. बीयर के लोग इस कदर शौकीन होते हैं कि इसके आगे और किसी ड्रिंक को नहीं चुनते. 

शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ कि जब आप किसी महफिल में चार लोगों के साथ बैठे हों तो उनमें एक न एक बंदा ऐसा जरूर होगा जो सिर्फ बीयर पीता होगा. 

मार्केट में अलग-अलग कंपनी की बीयर आती हैं. इनमें से कुछ अपने स्वाद के लिए जानी जाती हैं, कुछ नशे के लिए तो कुछ उनको तैयार करने के खास तरीके के लिए फेमस हैं.

UP UPDATE : UP परिवहन निगम की बसों से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आप भी कर पाएंगे फ्री में सफ़र

बीयर के साथ इसके स्वाद को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट हुए, जिसके बाद लोगों ने ऐसी-ऐसी बीयर का स्वाद लिया, जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी न की होगी. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बीयर के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में जानकर शायद आपको यकीन न हो.

जापान में उन-कोनो-कूरो (Un Kono Kuro) नाम से एक ऐसी बीयर बनाई जाती है, जो कॉफी से तैयार की जाती है. खास बात यह है कि पहले इस कॉफी को हाथियों को खिलाया जाता है. 

हाथी के पेट की गर्मी से ये रोस्ट हो जाती है. उसके बाद हाथियों के गोबर में बाहर आई कॉफी को चुनकर उससे बीयर तैयार की जाती है. यह काफी महंगी होती है.
सपोरो स्पेस बार्ली (Sapporo Space Barley) नाम बीयर वैसे तो जौं से तैयार की जाती है, लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसे अंतरिक्ष में बनाया गया है. 

UP UPDATE : UP परिवहन निगम की बसों से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आप भी कर पाएंगे फ्री में सफ़र

इसे ISS यानी इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई जौं से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया. वहीं, अमेरिका में एक सेलेस्ट-जूअल-एल (Celest-jewel-ale) नाम की बीयर भी बनाई गई, जिसे चांद के उल्कापिंडों की धूल से तैयार किया गया.


स्कॉटलैंड की ब्रूइडॉग कंपनी एक द एंड ऑफ हिस्ट्री (The End of History) नाम की बीयर बनाती है. इस बीयर में 55 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल की मात्रा होती है. 

इसकी खास बात यह है कि इसे स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों खाल से बनी बोतलों में बेचा जाता है. बताया जाता है कि इसकी सिर्फ 12 यूनिट ही बनी थी.

जापान में उन-कोनो-कूरो (Un Kono Kuro) नाम से एक ऐसी बीयर बनाई जाती है, जो कॉफी से तैयार की जाती है. खास बात यह है कि पहले इस कॉफी को हाथियों को खिलाया जाता है. 

हाथी के पेट की गर्मी से ये रोस्ट हो जाती है. उसके बाद हाथियों के गोबर में बाहर आई कॉफी को चुनकर उससे बीयर तैयार की जाती है. यह काफी महंगी होती है.

सपोरो स्पेस बार्ली (Sapporo Space Barley) नाम बीयर वैसे तो जौं से तैयार की जाती है, लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसे अंतरिक्ष में बनाया गया है. 

UP UPDATE : UP परिवहन निगम की बसों से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आप भी कर पाएंगे फ्री में सफ़र

इसे ISS यानी इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई जौं से सपोरो ब्रूइरीज लिमिटेड ने तैयार किया. वहीं, अमेरिका में एक सेलेस्ट-जूअल-एल (Celest-jewel-ale) नाम की बीयर भी बनाई गई, जिसे चांद के उल्कापिंडों की धूल से तैयार किया गया.

स्कॉटलैंड की ब्रूइडॉग कंपनी एक द एंड ऑफ हिस्ट्री (The End of History) नाम की बीयर बनाती है. इस बीयर में 55 फीसदी से ज्यादा अल्कोहल की मात्रा होती है. 

इसकी खास बात यह है कि इसे स्टोट और गिलहरी जैसे जानवरों खाल से बनी बोतलों में बेचा जाता है. बताया जाता है कि इसकी सिर्फ 12 यूनिट ही बनी थी.

UP UPDATE : UP परिवहन निगम की बसों से सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब आप भी कर पाएंगे फ्री में सफ़र