home page

America News : इंसुलिन से 17 मरीजों की हत्या करने वाली नर्स को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

America : अमेरि‍का के पेंसिल्वेनिया में 41 साल की नर्स हीदर प्रेसडी को हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के 19 मामलों में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है प्रेसडी पर 22 मरीजों को अत्यधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप लगाया गया था और जब वह नाइट शिफ्ट में थी तो उसने कुछ ऐसे लोगों को भी इंसुलिन दिया जिन्हें मधुमेह की समस्या नहीं थी दोषी नर्स को शनिवार को 380-760 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
America News : इंसुलिन से 17 मरीजों की हत्या करने वाली नर्स को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : अमेरि‍का के पेंसिल्वेनिया में 41 साल की नर्स हीदर प्रेसडी को हत्या के तीन मामलों और हत्या के प्रयास के 19 मामलों में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है अमेरिकी ने तीन साल तक कई मरीजों को जान से मारने के प्रयास में उन्हें इंसुलिन की जानलेवा डोज दिया था। दोषी नर्स को शनिवार को 380-760 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत को बताया गया कि वह 2020 और 2023 के बीच पांच स्वास्थ्य सुविधाओं में कम से कम 17 मरीजों की मौत के लिए जिम्मेदार थी 


प्रेसडी पर 22 मरीजों को अत्यधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप था, जिनमें कुछ ऐसे भी थे जो डायबिटिक नहीं थे। ज्‍यादातर मरीजों की डोज लेने के तुरंत बाद या कुछ समय बाद मौत हो गई थी। पीड़ितों की उम्र 43 से 104 साल थी।

Mussoorie Accident : मसूरी-देहरादून रोड पर भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, जानिए
 

पिछले साल मई में शुरू हुई थी जांच :
पिछले वर्ष मई की शुरुआत में नर्स पर दो मरीजों की हत्या का आरोप लगाया गया था और उसके बाद हुई पुलिस जांच में प्रेसडी के खिलाफ कई अन्य आरोप लगाए गए।

पूर्व में सहकर्मियों ने उसके आचरण की आलोचना करते हुए कहा था कि वह अपने मरीजों को नफरत भरी निगाहों से देखती है और अक्सर उनके बारे में गलत कमेंट करती है।

Mussoorie Accident : मसूरी-देहरादून रोड पर भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, जानिए
 

मां से करती थी मरीजों को नुकसान पहुंचाने की बात :
अपनी मां को लिखे टेक्स्ट मैसेज में प्रेसडी ने मरीजों, सहकर्मियों और यहां तक कि रेस्‍टोरेन्‍ट में मिले लोगों के साथ अपनी नाखुशी का जिक्र करती थी। वह अक्सर उन्हें नुकसान पहुंचाने के बारे में भी बात करती थी।

Mussoorie Accident : मसूरी-देहरादून रोड पर भयानक सड़क हादसा, खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, जानिए
 

सुनवाई के दौरान अदालत में उसने खुद को दोषी बताया। जब प्रेसडी के एक वकील ने पूछा कि उसने खुद दोषी क्यों बताया? तो प्रेसडी ने जवाब दिया था, “क्योंकि मैं दोषी हूं।”

प्रेसडी ने 2018 से 2023 तक कई नर्सिंग होम में काम किया, उसका लाइसेंस प्रारंभिक आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया था।