home page

Road Accident : अमेरिका में रोड एक्सीडेंट में हुई दो भारतियों की मौत, गाड़ी में सवार थे दोनों भारतीय

Road Accident in USA : बता दें कि घटना अमेरिका के एरिजोना (Arizona, USA) की है जहाँ लेक प्लेजेंट के पास दो कारों के बीच टक्कर होने से भारतीय मूल के 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई| बता दें कि मृतकों की पहचान 19 वर्षीय मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में की गई| बता दें कि दोनों छात्र अमेरिका में स्टडी विजा (study visa in usa) के तौर पर रहते थे| आइए जानते है घटना की विस्तृत जानकारी निचे खबर में...

 | 
Road Accident : अमेरिका में रोड एक्सीडेंट में हुई दो भारतियों की मौत, गाड़ी में सवार थे दोनों भारतीय

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना में लेक प्लेजेंट (Lake Pleasant in Arizona, United States) के पास आमने-सामने की टक्कर में दो भारतीय छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी के रूप में की गई है। दोनों ही छात्र भारत के थे। वे अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के तौर पर पंजीकृत थे। पूरी खबर जानने के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..

Arvind Kejriwal Bail Dismissed : अरविन्द केजरीवाल को जमानत देने की मांग याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज, साथ में लगाया जुर्माना

पेरिया पुलिस के अनुसार, ‘स्टेट रूट- 74’ के ठीक उत्तर में कैसल हॉट स्प्रिंग्स रोड (Castle Hot Springs Road)  पर 20 अप्रैल को शाम करीब छह बजकर 18 मिनट दो कारों के बीच टक्कर हो गई। पुलिस ने एक बयान में कहा, ”यह पता लगाया जा रहा है कि वाहनों में टक्कर कैसे हुई।”

Arvind Kejriwal Bail Dismissed : अरविन्द केजरीवाल को जमानत देने की मांग याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज, साथ में लगाया जुर्माना

सड़क हादसे में दोनों कार चालक हुए घायल- 
उसने बताया कि सड़क हादसे में दोनों कारों के चालक घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया की मृतकों की पहचान 19 वर्षीय निवेश मुक्का और 19 वर्षीय गौतम पारसी (The deceased were identified as 19-year-old Nivesh Mukka and 19-year-old Gautam Parsi) के रूप में की गई है। उसने बताया कि दोनों भारतीय थे।

Arvind Kejriwal Bail Dismissed : अरविन्द केजरीवाल को जमानत देने की मांग याचिका को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने किया खारिज, साथ में लगाया जुर्माना