home page

Slovakia News : स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी में आया नया मोड़, जानिए पूरा मामला

Slovakia PM Attack video : स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको को गोली मारे जाने के बाद वो अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उन्हें ब्रातिस्लावा जैसे छोटे से शहर में गोली मार दी गई थी स्लोवाक मीडिया से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक फिको को कई बार गोली मारी गई। एक पेट पर एक सिर पर जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Slovakia News : स्लोवाकिया के PM रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी में आया नया मोड़, जानिए पूरा मामला

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Slovakia PM Attack video स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुनियाभर के नेताओं ने फिको पर हुई इस गोलीबारी की निंदा करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस बीच फिको पर हुई गोलीबारी की वीडियो सामने आई है।

 


गोलीबारी के बाद हमलावर को दबोचने का वीडियो :
वीडियो में देखा जा रहा है कि रॉबर्ट फिको पर हुए हमले के बाद उनके सुरक्षा गार्ड उन्हें गाड़ी में डालकर काफिले के साथ ले गए, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर को पकड़ लिया। स्लोवाक मीडिया से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फिको को कई बार गोली मारी गई। एक पेट पर, एक सिर पर, जिसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


 


 

Pakistan News : पाकिस्तानी सांसद ने अपने ही मुल्क को दिखाया आइना, कह दी ये बड़ी बात; जानिए


हमलावर को पुलिस ने दबोचा :
पीएम रॉबर्ट फिको पर हमले के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया। हमलावर ने स्लोवाकिया के पीएम पर कई राउंड फायर किए थे।

Pakistan News : पाकिस्तानी सांसद ने अपने ही मुल्क को दिखाया आइना, कह दी ये बड़ी बात; जानिए

पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने की निंदा :
फिको पर हमले की कई नेताओं ने निंदा की है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे कायरतापूर्ण कार्य बताया। उन्होंने रॉबर्ट फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत स्लोवाकिया के साथ एकजुटता से खड़ा है।

Pakistan News : पाकिस्तानी सांसद ने अपने ही मुल्क को दिखाया आइना, कह दी ये बड़ी बात; जानिए

दूसरी ओर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने भी इस घटना की निंदा की। दोनों नेताओं ने कहा कि वो इस घटना से "स्तब्ध" हैं। सुनक ने कहा कि यह भयानक खबर सुनकर हैरान हूं। हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री फिको और उनके परिवार के साथ हैं।