home page

Road Accident : अफगानिस्तान की जगह हेलमंद प्रान्त की सड़क पर मौत का तांडव, 21 लोगों की मौत और 38 लोगों कि घायल होने की सुचना

Road Accident : मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अफगानिस्तान की जगह हेलमंद में सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गयी है और 38 लोग घायल होने कि आशंका जताई जा रही है अफगानिस्तान के प्रांतीय यातायात विभाग (provincial traffic department) के अनुसार ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले (Gerashk District, located in Helmand Province in southern Afghanistan) में हुआ है विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग (Main highway connecting southern Kandahar and western Herat provinces) पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....

 | 
Road Accident : अफगानिस्तान की जगह हेलमंद प्रान्त की सड़क पर मौत का तांडव, 21 लोगों की मौत और 38 लोगों कि घायल होने की सुचना 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ अफगानिस्तान में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अफगानिस्तान में हुए सड़क हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई और 38 घायल हो गए विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी आइये जानते है खबर में नीचे विस्तार से....

हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ हादसा-

 

प्रांतीय यातायात विभाग के अनुसार, ये सड़क हादसा दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में स्थित गेराश्क जिले में हुआ है। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दक्षिणी कंधार और पश्चिमी हेरात प्रांतों को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल और बस की टक्कर हो गई थी।

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन

21 लोगों की सड़क हादसे में मौत

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन
 

11 लोगों की हालत गंभीर-
हेलमंद पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता हजातुल्ला हक्कानी (Hazatullah Haqqani, spokesman for Helmand police chief) ने बताया कि हादसे में 38 घायल हुए है, जिनमें से 11 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ट्रांसफर (transfer) कर दिया गया है। बता दें कि अफगानिस्तान में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसका मुख्य कारण यहां की सड़कों की खराब स्थिति और ड्राइवर की लापरवाही है।

China Robot : इंसान की जगहों पर रोबोट से काम करवा रहा है चीन, पिछले 10 ,12 सालों में बदली चीन की तस्वीरें, बेरोजगार होता जा रहा है चीन