Pakistan News : पाकिस्तान में ईरान के राष्ट्रपति का रेड कार्पेट से स्वागत, बड़ी डील होने की सम्भावना
Iran President Visit Pakistan : बता दें की ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रायसी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंचे| एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आए है| यह सुचना पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा दी गयी है| आइए जानते है ईरान के राष्ट्रपति के पाकिस्तान आने का कारण निचे खबर में..
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : पाकिस्तानी राजधानी (Pakistani capital) में कड़ी सुरक्षा के बीच, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे। विदेश कार्यालय ने इसकी जानकारी दी। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक...
Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईरानी राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आए हुए हैं। बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी (President Ibrahim Raisi) के आगमान में उनके ग्रुप में विदेश मंत्री, अन्य कैबिनेट सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि यह यात्रा बुधवार तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान दोनों मुस्लिम पड़ोसी इस साल अभूतपूर्व सैन्य हमलों (unprecedented military attacks) के बाद संबंधों को सुधारने की कोशिश करेंगे।
Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ
रायसी के आगमन पर कराची में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा-
बयान में कहा गया है कि रायसी पूर्वी शहर लाहौर और दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची (The eastern city of Lahore and the southern port city of Karachi) का दौरा करने के अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। रायसी के आगमन के लिए सुरक्षा उपायों के तहत इस्लामाबाद में प्रमुख राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया गया, जबकि सरकार ने कराची में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की। रायसी की यात्रा इस्लामाबाद (Raisi's visit to Islamabad) के साथ संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Ghazipur News : अभी तक नही बुझी गाजीपुर लैंडफिल की आग, लोगों का कहना; जानलेवा है धुंआ