home page

Pakistan China News : चीन ने अपने ही दोस्त पाकिस्तान के साथ खेला बहुत बड़ा खेल, जानिए क्या है वजह?

Pakistan China Big News : दोस्तों हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन काफी अच्छे दोस्त रहे है लेकिन चाइना ने पाकिस्तान के साथ बहुत ही बड़ा खेल रच दिया है ये खेल कोई आम नही बल्कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत हैदर टैंक को लेकर किया है बताया जा रहा है कि मेड इन चाइना (made in china) टैंक काफी बेकार है यह चीन के हथियारों की सस्ती कॉपी को माना जा रहा है पाकिस्तान ने अपने पहले मुख्य युद्ध में पुराने टैंकों को लेकर बदलने के लिए 2017 में चीन से टैंक 176 VT-4 टैंक का ऑर्डर दिया था लेकिन यह टैंक पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने जांच के दौरान इससे बेकार घोषित कर दिया गया है और इस पर एक्सपर्ट ने काफी सवाल उठाये है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Pakistan China News : चीन ने अपने ही दोस्त पाकिस्तान के साथ खेला बहुत बड़ा खेल, जानिए क्या है वजह?

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : पायलट प्रोजेक्ट के तहत हैदर टैंक को लेकर किया है बताया जा रहा है कि मेड इन चाइना (made in china) टैंक काफी बेकार है यह चीन के हथियारों की सस्ती कॉपी को माना जा रहा है पाकिस्तान ने अपने पहले मुख्य युद्ध में पुराने टैंकों को लेकर बदलने के लिए 2017 में चीन से टैंक 176 VT-4 टैंक का ऑर्डर दिया था लेकिन यह टैंक पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने जांच के दौरान इससे बेकार घोषित कर दिया गया है पाकिस्तान ने एक नया टैंक अपनी सेना के लिए बनाया है।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि हैदर टैंक रक्षा क्षेत्र में देश के स्वदेशीकरण प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह पाकिस्तान का प्रमुख युद्ध टैंक होगा, जो चीन के सहयोग से मिला है।

Adani Group Energy Park : अडानी ग्रुप गुजरात में कर रहा है तैयार दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन ENERGY पार्क, अन्तरिक्ष से भी दिखेगा ये ग्रीन पार्क

पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक यह टैंक युद्ध क्षमताओं में विकास को दिखाता है। लेकिन अब एक्सपर्ट इसपर सवाल खड़े करने लगे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार कमर चीमा ने कहा कि चीनी उपकरणों को लेकर सबसे बड़ी समस्या उनकी क्वालिटी है। उन्होंने आगे कहा कि चीन के हथियारों की युद्ध में टेस्टिंग नहीं हुई है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...


उन्होंने भारत, अमेरिका और रूस के हथियारों की तुलना करते हुए कहा कि इन्हें टेस्ट किया गया है। हैदर टैंक की बात करें तो इसका गोला 125 मिमी का है, जो ऑटोमैटिक (automatic) तरीके से लोड होता है। इस पर 7.62 मिमी की मशीन गन लगी है।

Adani Group Energy Park : अडानी ग्रुप गुजरात में कर रहा है तैयार दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन ENERGY पार्क, अन्तरिक्ष से भी दिखेगा ये ग्रीन पार्क

इस पर एक रिमोट से चलने वाली 12.7 मिमी मशीन गन भी लगी है। टैंक 1500 हॉर्स पॉवर डीजल इंजन और हाइड्रोलिक मैकेनिकल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Tank 1500 horse power diesel engine and hydraulic mechanical automatic transmission) की ओर से संचालित किया जाता है। हालांकि कई रिपोर्ट्स आई हैं कि यह चीन का एक कबाड़ साबित हो सकता है।

Adani Group Energy Park : अडानी ग्रुप गुजरात में कर रहा है तैयार दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन ENERGY पार्क, अन्तरिक्ष से भी दिखेगा ये ग्रीन पार्क

भारत का नहीं कर सकते मुकाबला :
उन्होंने भारत के साथ तुलना करते हुए कहा कि पाकिस्तान का डिफेंस बजट कम है। इसके अलावा कहा कि जहां भारत के पास 4614 टैंक हैं, तो वहीं पाकिस्तान के पास सिर्फ 3742 टैंक हैं, जिनमें से सिर्फ 2400 लड़ाई के काबिल हैं। कमर चीमा ने कहा कि भारत के पास पैसा है, इसलिए वह हथियार खरीद रहा है। लेकिन क्या हम भारत के ही बराबर हथियार खरीद सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत फ्रांस और रूस के साथ मिलकर अपने हथियारों को अपग्रेड करता रहता है। लेकिन पाकिस्तान के पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं।

Adani Group Energy Park : अडानी ग्रुप गुजरात में कर रहा है तैयार दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन ENERGY पार्क, अन्तरिक्ष से भी दिखेगा ये ग्रीन पार्क
कोई पाकिस्तान को नहीं देता हथियार :
कमर चीमा ने कहा कि भारत के पास कई सारे विकल्प हैं। भारत की घरेलू इंडस्ट्री (industry) है। लेकिन साथ ही दूसरे देश भी उसकी मदद करते हैं। लेकिन पाकिस्तान के पास चीन के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। वह चीन के साथ मिलकर टैंक बनाता रहता है। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी देश पाकिस्तान को हथियार देने को तैयार नहीं है।

Adani Group Energy Park : अडानी ग्रुप गुजरात में कर रहा है तैयार दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन ENERGY पार्क, अन्तरिक्ष से भी दिखेगा ये ग्रीन पार्क

क्योंकि हमारे पास क्षमता और धन नहीं है। भारत और पाकिस्तान की सैन्य ताकत की बात करें तो फायर पॉवर इंडेक्स के मुताबिक इंडिया की रैंकिंग चौथी है। वहीं पाकिस्तान 9वें नंबर पर है।