home page

Israel-Iran Conflict : बाइडन ने ऐसा क्या कहा कि आगबबूला नेतन्याहू के ठंडे पड़ गए तेवर, इरान के हमले के बाद भी चुप है इजरायल, जानिए क्यों ?

Israel-Iran war News : अमेरिकी मीडिया ने रविवार को बताया था कि बाइडेन ने नेतन्याहू को फोन करके सूचित किया था कि वह जवाबी कार्रवाई में भाग नहीं लेंगे इजरायल ने पहले कहा था वो ईरान से बहुत जल्द बदला लेगा लेकिन हमेशा अपने दुश्मनों को अकेले दम पर जवाब देने के लिए मशहूर इजरायल के तेवर अब थोड़े नरम दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक फोन के बाद ऐसा क्यों हुआ है व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को इसकी पुष्टि की है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
Israel-Iran Conflict : बाइडन ने ऐसा क्या कहा कि आगबबूला नेतन्याहू के ठंडे पड़ गए तेवर, इरान के हमले के बाद भी चुप है इजरायल, जानिए क्यों ?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : ईरान (Iran) के इजरायल (Israel) पर ड्रोन हमलों के बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को चेतावनी दी है कि अगर इजरायल जवाबी कार्रवाई करने का फैसला करता है तो अमेरिका ईरान के खिलाफ जवाबी हमले में भाग नहीं लेगा.

ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उससे बदला लेने की कसम खाई थी। इजरायल को हमेशा अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार उसके तेवर थोड़े नरम दिख रहे हैं

Charlie Chaplin : चार्ली चैपलिन जो दुनिया के नम्बर 1 कॉमेडियन थे, जानिए उनकी जीवनशैली के बारे में?

मध्य पूर्व के कट्टर दुश्‍मनों के बीच युद्ध छिड़ने और अमेरिका के इसमें उतरने के खतरे ने क्षेत्र को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे वैश्विक शक्तियों और अरब देशों से आगे बढ़ने से बचने के लिए संयम बरतने का आह्वान किया जा रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

Charlie Chaplin : चार्ली चैपलिन जो दुनिया के नम्बर 1 कॉमेडियन थे, जानिए उनकी जीवनशैली के बारे में?
 


इजरायल पर ईरान ने लगाए ये आरोप :
इजरायल (Iran Vs Israel) पर सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला कर उसके राजदूतों को मारने का आरोप है। ईरान ने ये आरोप लगाते हुए इजरायल पर 300 ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया। हालांकि, इजरायल का डिफेंस सिस्टम मजबूत होने के कारण उसने कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ ने नुकसान भी पहुंचाया। 


नेतन्याहू के नरम रुख की वजह है अमेरिका :
दरअसल, नेतन्याहू ने बीते दिन नेतन्याहू की 'वार कैबिनेट' ने एक आपात बैठक की। इसमें कई नेताओं ने जवाबी कार्रवाई का समर्थन किया, लेकिन पैनल हमले के समय और तरीके पर कोई राय नहीं बना पाया। इसके बाद इजरायली पीएम को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का फोन आया और उन्होंने साफ कर दिया कि अगर युद्ध हुआ तो अमेरिका सक्रिय तौर पर इसमें भाग नहीं लेगा।

Charlie Chaplin : चार्ली चैपलिन जो दुनिया के नम्बर 1 कॉमेडियन थे, जानिए उनकी जीवनशैली के बारे में?

इस कारण नेतन्याहू के तेवर ठंडे पड़े :
जो बाइडन ने कहा कि वो इजरायल को हथियार और दूसरी मदद देगा, लेकिन खुद युद्ध में उतरने से इनकार कर दिया। इसके बाद से नेतन्याहू के तेवर ठंडे पड़ गए।

Charlie Chaplin : चार्ली चैपलिन जो दुनिया के नम्बर 1 कॉमेडियन थे, जानिए उनकी जीवनशैली के बारे में?

इस कारण अमेरिका बना रहा दूरी :
दरअसल, जो बाइडन ने कहा कि अगर अमेरिका युद्ध में कूदा तो पश्चिमी एशिया के हालात बिगड़ जाएंगे। अमेरिका ने कहा कि वो इजरायल की सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा है, लेकिन युद्ध नहीं चाहता है। अमेरिका के बाद दूसरे देशों ने भी युद्ध न लड़ने की बात कही है।