home page

Israel News : इजरायल ने लेबनान पर कि रॉकेट की बारिश, 40 आंतकी ठिकानों को किया ढेर

Israel Iran News : बता दें कि इजरायल पर हिज्जबुलाह के हमले के बाद इजरायल ने लेबनान (israel lebanon) पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें लेबनान में स्थित आंतकी ठिकानो को निशाना बनाया गया| बता दें की इस अटैक (Attack) के कारण लेबनान में स्थित 40 आंतकी ठिकानें ढेर हो गए| आइए जानते है पूरी जानकरी विस्तार से निचे खबर में...

 | 
Israel News : इजरायल ने लेबनान पर कि रॉकेट की बारिश, 40 आंतकी ठिकानों को किया ढेर

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने तोपखानों से दक्षिणी लेबनान के एक क्षेत्र पर बमबारी की है। वहीं रॉकेट अटैक से कई घरों को क्षतिग्रस्त (Many houses damaged by rocket attack) कर दिया गया। इसमें कितना नुकसान हुआ ये सामने नहीं आया। इजरायल की सेना आईडीएफ ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह के लगभग 40 ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया है। पूरी जाणारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..

DC vs GT : ऋषभ पंत ने जड़ा गुजरात के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक, तोड़ा दो बेस्ट बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

 ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने उसपर कई रॉकेट अटैक किए हैं। तोपखानों से दक्षिणी लेबनान के एक क्षेत्र पर बमबारी (bombing an area) की जा रही है। इन रॉकेटों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कितना नुकसान हुआ ये सामने नहीं आया।


40 आतंकी ठिकानों पर हमला-
इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि बुधवार दोपहर को उसने लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह (terrorist organization hezbollah) के लगभग 40 ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया। हमले दक्षिणी लेबनान के आयता राख शब क्षेत्र में किए गए थे और इसमें इजराइल वायु सेना के लड़ाकू जेट और आईडीएफ तोपखाने दोनों का इस्तेमाल किया गया था। 

DC vs GT : ऋषभ पंत ने जड़ा गुजरात के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक, तोड़ा दो बेस्ट बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

इन्हें बनाया गया निशाना-
आईडीएफ के अनुसार, उन्होंने हिजबुल्लाह के भंडारण सुविधाएं (Hezbollah's storage facilities), हथियार और आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षेत्र में संगठन द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य क्षेत्रों पर ये हमले किए हैं। यह सीमा क्षेत्र में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का प्रयास था।

इजरायल पर अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च कर रहा हिजबुल्लाह-
बता दें हिजबुल्लाह आतंकवादी कार्यों के लिए आयता राख शब क्षेत्र का व्यापक उपयोग करता है और उसने इस क्षेत्र में संगठन के दर्जनों आतंकवादी साधन और बुनियादी ढांचे (Dozens of terrorist means and infrastructure) बना रखे हैं, जिनका लक्ष्य इजरायल है। गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह इजरायल में नागरिक ठिकानों पर अंधाधुंध रॉकेट लॉन्च कर रहा है।

DC vs GT : ऋषभ पंत ने जड़ा गुजरात के खिलाफ शानदार अर्द्धशतक, तोड़ा दो बेस्ट बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

कई इजरायलियों ने घर छोड़ा-
उधर, इजराइल को चिंता है कि ईरान युद्ध के दौरान किसी भी मुद्रदे पर व्यापक संघर्ष पैदा करने और इजराइल की सेना को विभाजित करने के लिए एक अधिक व्यापक हमला शुरू कर सकता है। युद्ध की शुरुआत के बाद से उत्तरी सीमा क्षेत्र में जारी खतरे के कारण इजराइल के उत्तरी शहरों के हजारों निवासियों (thousands of residents) को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।