home page

Elon Musk : भारत यात्रा टालने के बाद अचानक गुपचुप तरीके से पहुंचे चीन, जानिए क्या है आखिर वजह

Elon Musk : बता दें कि कुछ दिन पहले एलन मस्क भारत दौरे पर आने वाले थे परन्तु किसी कारण उन्होंने भारत दौरे को टाल दिया| परन्तु अब अचानक अब वो भारत के पड़ोसी देश चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए है| आइए जानते है एलन मस्क का चीन जाने का क्या है कारण निचे खबर में विस्तार से..

 | 
Elon Musk : भारत यात्रा टालने के बाद अचानक गुपचुप तरीके से पहुंचे चीन, जानिए क्या है आखिर वजह 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) ने हाल ही में भारत की यात्रा को टाल दिया था। लेकिन अब वो अचानक से भारत के दुश्मन देश चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। चीन को इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज का दूसरा सबसे बड़ा बाजार भी माना जाता है। सूत्रों के हवाले से एक समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..

Railway : रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी, भारीभरकम कम्बल से मिलेगा अब छुटकारा, हल्के वजन के कंबल के लिए रेलवे ने निकला टेंडर

एक सप्ताह पहले टाली थी यात्रा-
मस्क ने एक सप्ताह पहले ही भारत की यात्रा टाल दी थी। कहा जा रहा था कि वह भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मिलने वाले थे और भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना का एलान करने वाले थे। 


इस पर करेंगे चर्चा-
अब बताया जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ चीन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की कोशिश करेंगे, जिससे वह फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर पर चर्चा कर सकें। साथ ही वह कोशिश करेंगे की चीन फुल-सेल्फ ड्राइविंग (full-self driving)  से संबंधित जुटाए डाटा को अमेरिका ट्रांसफर करने के लिए तैयार हो जाए।

Railway : रेल यात्रियों के लिए खुसखबरी, भारीभरकम कम्बल से मिलेगा अब छुटकारा, हल्के वजन के कंबल के लिए रेलवे ने निकला टेंडर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (social media platform x) पर एक प्रश्न के जवाब में मस्क ने कहा कि टेस्ला चीन में ग्राहकों के लिए बहुत जल्द एफएसडी उपलब्ध करा सकती है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, टेस्ला ने 2021 के बाद से चीनी नियामकों द्वारा शंघाई में अपने चीनी बेड़े द्वारा एकत्र किए गए सभी डाटा को संग्रहीत किया है और किसी को भी अमेरिका में वापस ट्रांसफर नहीं किया है।