USA : पुलिस की हत्या करने वालों के लिए लाया जाय सख्त कानून, डोनाल्ड ट्रंप ने संसद से की अपील
USA : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के ग्रीन बे में एक रैली में शामिल हुए| जिसमे उन्होंने पुलिसे की हत्या करने वाले अपराधियों पर सख्त कानून लेन के लिए संसद से मांग की| आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से निचे आर्टिकल में...
HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो ) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) अक्सर अपने विवादित बयानबाजी के लिए चर्चाओं में बने रहते हैं। अब उन्होंने जासूस जोनाथन डिलर (Detective Jonathan Diller) की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस के हत्यारों के लिए अनिवार्य मौत की सजा का आह्वान किया है। उन्होंने संसद से ऐसा कानून लाने का आग्रह किया है कि पुलिस अधिकारियों की हत्या के दोषियों को तुरंत मृत्युदंड की सजा दी जाए।
अभियान रैली में बोले ट्रंप-
दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति विस्कॉन्सिन (Former President Wisconsin) के ग्रीन बे में एक अभियान रैली में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने संसद से सख्त कानून लाने की मांग की। उन्होंने कहा, 'मैं संसद से मेरे पास एक विधेयक भेजने के लिए कहूंगा, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस अधिकारी की हत्या करने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत मौत की सजा मिले। हम ऐसा करने जा रहे हैं और फिर आप पूरी स्थिती देखेंगे।'
ऐसे की थी हत्या-
31 साल के डिलर फॉर रॉकवे (31 year old dealer for Rockaway) पर यातायात की निगरानी कर रहे थे। तभी गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन से टकराने के बाद उन्हें गोली मार दी गई थी। बाद में 34 साल के संदिग्ध रिवेरा को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर एक पुलिस अधिकारी की हत्या, हत्या के प्रयास और हथियार रखने का आरोप लगाया गया।
बहुत ही प्यारा परिवार-
डोनाल्ड ट्रंप ने डिलर की पत्नी और प्रियजनों के बारे में कहा, 'उनका पूरा परिवार बहुत ही अच्छा है। इसे बताना बहुत कठिन है कि सबकुछ कितना अच्छा था। उनकी हत्या की खबर बहुत ही दुख देने वाली है। यह घटना परिवार और पुलिस अधिकारियों के लिए डरावनी है।'
उन्होंने कहा कि डिलर के अंतिम दर्शन के लिए हजारों पुलिस कर्मचारी और महिलाएं पहुंचे, यह देखना वाकई अच्छा था।