home page

Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका

Car blast in Syria : हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ बता दें कि सीरिया में एक बार फिर से अलेप्पो प्रान्त के अजाज में एक लोकप्रिय बाजार के बीच में एक कार में बम धमाका हो गया इस धमाके के 8 लोगों की मौके पर ही मौत और 23 अन्य घायल होने सम्भावना जताई जा रही है बता दे सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायल लोगों में कुछ लोग बहुत ही गंभीर बताए जाने की आशंका है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
Bomb Blast in Syria Big News : सिरिया में एक बार फिर से अजाज प्रान्त में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से ऊपर घायल होने की आशंका

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : syria bomb blast रिपोर्ट के मुताबिक़ बता दें कि सीरिया में एक बार फिर से अलेप्पो प्रान्त के अजाज में एक लोकप्रिय बाजार के बीच में एक कार में बम धमाका हो गया रविवार सुबह तुर्की समर्थक बलों (pro-turkish forces) के कब्जे वाले उत्तरी सीरियाई शहर के एक बाजार में एक बम विस्फोट हो गया।

इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। मौके पर मौजूद एक युद्ध निगरानीकर्ता (War Monitor) ने इसकी जानकारी दी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (Syrian Observatory for Human Rights) ने कहा कि अलेप्पो प्रांत के अजाज में एक लोकप्रिय बाजार के बीच में एक कार में बम विस्फोट हो गया।

Weather Update Today : देश में कहीं भारी बर्फबारी, कहीं चल रही लू, जानिए IMD के अनुसार दिल्ली,UP का हाल ?

इस विस्फोट में आठ लोग के मारे गए हैं और 23 अन्य घायल हैं। मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

मौके पर कई एम्बुलेंस और बचाव कर्मी मौजूद :
ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी (Britain based observatory), जिसके पास सीरिया के अंदर स्रोतों का एक नेटवर्क है उसने जानकारी दी कि विस्फोट स्थल पर कई एम्बुलेंस और बचाव कर्मी मौजूद थे।

Weather Update Today : देश में कहीं भारी बर्फबारी, कहीं चल रही लू, जानिए IMD के अनुसार दिल्ली,UP का हाल ?

साल 2011 में सरकार द्वारा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को दबाने के बाद सीरिया का युद्ध शुरू हुआ और यह एक घातक संघर्ष में बदल गया जिसमें जिहादियों और विदेशी सेनाओं को शामिल किया गया।

Weather Update Today : देश में कहीं भारी बर्फबारी, कहीं चल रही लू, जानिए IMD के अनुसार दिल्ली,UP का हाल ?