थार लवर्स काफी समय से 5 - डोर थार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही मार्केट में 5 डोर थार लॉन्च होने वाली है।
पिछले कई महीनों से 5-डोर थार एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है। अपकमिंग 5-डोर थार एसयूवी की कई डिटेल्स टेस्टिंग के दौरान ही सामने आ चुकी है।
इसमें नया अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल सकता है। पीछे की तरफ अभी भी साइड-हिंग वाला टेलगेट होगा और स्पेयर व्हील लगा होगा। महिंद्रा ने पिछले डोर के हैंडल को C-पिलर के पास रखा है।
5-डोर थार एसयूवी का इंटीरियर डिजाइन ज्यादातर 3-डोर वाले वैरिएंट के समान ही रहेगा। हालांकि, डैशबोर्ड अब अधिक अप-मार्केट एक्सपीरियंस के लिए एक नए डुअल-टोन थीम में तैयार किया जाएगा।
5-डोर थार 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होगी। इंजन का समान सेट पहले से ही अन्य महिंद्रा एसयूवी जैसे 3-डोर थार, स्कॉर्पियो-N और XUV700 पर पेश किया गया है।