New Swift में 5 बदलाव जो इसे बनाते हैं पहले से भी बेहतरीन
हाल ही में मारुति सुजुकी ने चौथी जनरेशन वाली स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया है, जो पिछले मॉडल से काफी अलग और बेहतर है.
ज्यादा स्टाइलिश डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नई स्विफ्ट में पहले से ज्यादा शार्प लुक देखने को मिलता है. नई ग्रिल के साथ ही फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं.
फीचर्स से भरपूर इंटीरियर
मारुति सुजुकी अपने सभी गाड़ियों में केबिन के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. नई स्विफ्ट का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक बलेनो जैसा ही है।
दमदार और ज्यादा माइलेज, इंजन
2024 Maruti Suzuki Swift में 4-सिलेंडर K-सीरीज पेट्रोल इंजन की जगह नया 3-सिलेंडर Z-सीरीज इंजन दिया गया है. यह इंजन 80 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
LXi, VXi, VXi (O), ZXi और ZXi+. और दोस्तों इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाकर 9.65 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.