घर वालों के सामने रखी क्रिकेट खेलने की जिद्द, भाई की तरफ से मिली सपोर्ट, और WPL में रच दिया इतिहास, जानिए कौन है दीप्ति शर्मा?
Deepti Sharma : बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (all rounder) दीप्ति शर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल (WPL) में हैट्रिक (hat-trick) लेने वाली पहली महिला भारतीय गेंदबाज (indian bowlers) बन गई हैं। दीप्ति ने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) के खिलाफ 8 मार्च को हासिल की थी जब उन्होंने अपने घातक प्रदर्शन की मदद से यूपी को 1 रन से मैच जिताया था भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर और अर्जुन अवार्ड (arjun award) से सम्मानित दीप्ति शर्मा इन दिनों महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन में खेलती नजर आ रही हैं। यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) के लिए खेलते हुए स्टार खिलाड़ी ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह इस लीग के इतिहास में हैट्रिक विकेट चटकाने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : दीप्ति शर्मा की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। 26 वर्षीय महिला बल्लेबाज ने डब्ल्यूपीएल के मौजूदा सीजन में 295 रन बनाए। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। बाएं हाथ की इस महिला खिलाड़ी का जन्म आगरा (agra) में हुआ। मध्यमवर्गीय परिवार (middle family) से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने तक का सफर उनके लिए आसान नहीं रहा। ,दीप्ति ने भारत के लिए 2014 में पहला डेब्यू मैच खेला था। चार टेस्ट, 86 वनडे और 104 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी ,दीप्ति के नाम 3314 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा उन्होंने 229 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किए हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में शानदार प्रदर्शन कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दीप्ति शर्मा डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला भारतीय गेंदबाज बन गई हैं आइए जानते है नीचे खबर में पूरी जानकारी...
दीप्ति ने यह उपलब्धि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 मार्च को हासिल की थी, जब उन्होंने अपने घातक प्रदर्शन से यूपी वॉरियर्स को एक रन से मुकाबला जिताने में अहम मदद की थी। हालांकि, यूपी की टम प्लेऑफ की रेससे फिर भी बाहर हो गई। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आज जानते हैं दीप्ति शर्मा के यहां तक के सफर की पूरी कहानी।
Deepti Sharma बनीं WPL में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज-
दरअसल, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने में माहिर हैं। यूपी वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए दीप्ति शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। गेंद से दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 बड़े विकेट झटके थे।
दीप्ति शर्मा ने परिवार वालों से की थी क्रिकेट खेलने की जिद्द-
बता दें कि दीप्ति शर्मा आगरा के एक मामूली परिवार से हैं, जहां लड़कियों पर पांबदी लगाई जाती हैं, लेकिन फिर भी दीप्ति शर्मा ने अपने परिवार के आगे क्रिकेट खेलने की जिद्द रखी और उनकी एक जिद्द ने उनकी किस्मत ही पलट दी। दीप्ति को उनकी मेहनत के अलावा उनके भाई का खास सपोर्ट मिला। 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने से लेकर आज महिला प्रीमियर लीग में अपनी चमक बिखेरने तक दीप्ति का सफर आसान नहीं रहा। दीप्ति के पिता रेलवे में काम करते हैं। उन्हें बाद में माता-पिता दोनों का साथ मिला।
दीप्ति के भाई सुमित तेज (sumit) गेंदबाज रहे और अंडर 19 और अंडर 23 में यूपी की तरफ से खेल चुके हैं। सुमित को देखकर ही दीप्ति ने बचपन में घरवालों से भाई की एकादमी देखने की जिद्द की और फिर वहां भाई को देखकर उन्हें इस खेल में रुचि बनीं। इसके बाद सुमित ने भी कम उम्र में दीप्ति के टेलैंट को पहचान लिया था और उन्हें ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए उन्होंने अपना करियर दांव पर लगाया।
बता दें कि करियर की शुरुआत में दीप्ति मध्यम गति की गेंदबाज थीं, लेकिन ऑफ स्पिन गेंदबाजी की तरफ शिफ्ट करना उनके लिए टर्निंग प्वाइंट रहा। वह गेंदबाज से स्पिन गेंदबाज बनीं और यूपी टीम के लिए उन्होंने अपना घातक प्रदर्शन दिखाकर हर किसी का दिल जीत लिया।
दीप्ति शर्मा को मिला WPL 2024 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड-
दीप्ति शर्मा को डब्ल्यूपीएल 2024 में बल्ले से 295 रन और 10 विकेट लेने के बाद मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। दीप्ति ने पूरे टूर्नामेंट में 8 मैच में 295 रन बनाए। उनका नाबाद 88 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, 8 मैचों में 21 की औसत से उन्होंने 10 विकेट लिए।