home page

रोहित शर्मा की सलाह से बदला कुलदीप यादव का करियर, chainaman में किया खुलासा

Rohit Sharma : मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि रोहित शर्मा का खिलाड़ियों को डांटना यह भारतीय कप्तान (india captain) का यह दिखाने का तरीका है कि उन्हें परवाह है उन्होंने रोहित शर्मा को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया इंडियन एक्सप्रेस (indian express) से बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि रोहित ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए टिप्स दिए थे कुलदीप यादव ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के जरिए पहली बार टेस्ट करियर में लगातार चार टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 19 विकेट लेकर काबिलियत साबित की है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
रोहित शर्मा की सलाह से बदला कुलदीप यादव का करियर, chainaman में किया खुलासा 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : रोहित शर्मा ने इंग्लैंड (england) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कुलदीप यादव की काफी तारीफ की. उन्होंने बताया कि इस बॉलर के साथ लंबी बातचीत हुई थी. कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (series) में चार मुकाबले खेले और 19 विकेट लिए. वह भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर रहे. कुलदीप ने करियर में दूसरी बार पूरी सीरीज खेली है.


 इससे पहले 2018 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें सभी मैचों में खिलाया गया था लेकिन वह केवल दो मैच की सीरीज ही थी. इस तरह से इस बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज ने पहली बार करियर में लगातार चार टेस्ट खेले हैं आइए जानते है खबर में इससे जुड़ी और अधिक जानकारी....

NVS Recruitment 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली नॉन-टीचिंग (Non Teaching) के पदों की भर्ती, UG और PG वालों के लिए काफी शानदार मौका


कुलदीप यादव ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर (spiner) के रूप में अपनी पहचान बनाने और सुधार करने में मदद करने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को श्रेय दिया है। कुलदीप ने कुछ साल पहले एनसीए (NCA) में बिताए समय को याद किया, जहां रोहित ने उन्हें बहुमूल्य सलाह दी थी।

कुलदीप ने यह भी दावा किया कि रोहित का खिलाड़ियों को डांटना, यह भारतीय कप्तान का यह दिखाने का तरीका है कि उन्हें परवाह है। उन्होंने रोहित को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि रोहित ने उन्हें बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए टिप्स दिए थे।

NVS Recruitment 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली नॉन-टीचिंग (Non Teaching) के पदों की भर्ती, UG और PG वालों के लिए काफी शानदार मौका

रोहित ने दी थी खास सलाह-

कुलदीप ने कहा, वह एनसीए में रिहैब पर थे, वह कहते थे, जब मैं स्लिप पर खड़ा होता हूं तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के पास आपको पिच से बाहर खेलने के लिए पर्याप्त समय है। उन्होंने कहा कि मुझे एक्शन के माध्यम से अधिक ऊर्जा प्राप्त करने की आवश्यकता है और बल्लेबाज को मुझे खेलने का समय नहीं मिलना चाहिए। अगर बल्लेबाज सोचता है कि वह मुझे पिच से बाहर खेलने के लिए बैकफुट पर जा सकता है, तो गेंद को स्टंप या पैड पर करनी चाहिए।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन-
गौरतलब हो कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप ने न केवल 19 विकेट लिए बल्कि टेस्ट सीरीज में बल्ले से भी कुछ उपयोगी पारियां खेली थी। सीरीज में उनकी सबसे महत्वपूण पारी रांची में थी, जब उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी में 28 रन का योगदान दिया था। इस साझेदारी ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया था।

NVS Recruitment 2024 : नवोदय विद्यालय समिति ने निकाली नॉन-टीचिंग (Non Teaching) के पदों की भर्ती, UG और PG वालों के लिए काफी शानदार मौका