home page

IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर से दंग रह गए Sunil Narine, ओपनर सुनील नरेन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

KKR vs MI : जसप्रीत बुमराह का स्पेशल एक बार फिर आईपीएल 2024 में देखने को मिला है। उनकी इनस्विंगर गेंद से विस्फोटक फॉर्म में चल रहे सुनील नरेन का स्टंप उड़ा दिया। नरेन को लगा कि गेंद विकेट से दूर है और उन्होंने बल्ले उठा दिया। लेकिन स्विंग होकर गेंद ऑफ स्टंप पर आकर लगी सुनील नरेन को जसप्रीत बुमराह ने घातक यॉर्कर डालकर क्‍लीन बोल्‍ड किया आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
IPL 2024 : जसप्रीत बुमराह की खतरनाक यॉर्कर से दंग रह गए Sunil Narine, ओपनर सुनील नरेन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. मैच बारिश के कारण 16 ओवर का कर दिया गया. टॉस हारने के बाद जब कोलकाता के खिलाड़ी जब पहले बल्लेबाजी करने उतरे तो MI के गेंदबाजों ने उनकी खटिया खड़ी कर दी.

पहले ओवर में नुवान तुषारा ने फिल साल्ट को 6 रन पर चलता किया. मगर दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह की स्विंग होती गेंद पर KKR के धाकड़ बल्लेबाज चकमा खा गए और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए सुनील नरेन शनिवार को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर 'ब्रेन फेड मोमेंट' का शिकार हुए। कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ईडन गार्डन्‍स पर आईपीएल 2024 का 60वां मैच खेला गया, जो बार‍िश के कारण देर से शुरू हुआ। दोनों टीमों को खेलने के लिए 16 ओवर मिले आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

Aaj Ka Rashifal : कन्या से लेकर वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन होगा बेहद ख़ास, जानिए अन्य राशियों का हाल
मैच में अपना पहला ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद इनस्‍विंग यॉर्कर डाली, जिसे नरेन सिर्फ देखते रह गए और गेंद जाकर सीधे स्‍टंप्‍स पर लगी। नरेन को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्‍या और वो क्‍लीन बोल्‍ड होकर निराशा के साथ पवेलियन लौट गए। सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हुए तो उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

Aaj Ka Rashifal : कन्या से लेकर वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन होगा बेहद ख़ास, जानिए अन्य राशियों का हाल


नरेन का शर्मनाक रिकॉर्ड :
आईपीएल में 16वां मौका रहा, जब सुनील नरेन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वैसे, टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। नरेन टी20 क्रिकेट में 44वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज एलेक्‍स हेल्‍स का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 43 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान टी20 क्रिकेट में 40 से ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने वाले खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं। राशिद खान 42 बार टी20 क्रिकेट में शून्‍य पर आउट हुए। बता दें कि नरेन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरी बार शून्‍य पर आउट हुए।

केकेआर प्‍लेऑफ में पहुंचा :
सुनील नरेन का बल्‍ला भले ही खामोश रहा हो, लेकिन केकेआर ने मुंबई इंडियंस को रौंदकर प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर ली है। ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्‍लेबाज करके 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बना सका।

Aaj Ka Rashifal : कन्या से लेकर वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन होगा बेहद ख़ास, जानिए अन्य राशियों का हाल

केकेआर आईपीएल 2024 के प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी। केकेआर के दो मैच बचे हैं और उसके पास मौका होगा कि वो एक जीत दर्ज करके टॉप-2 में अपनी जगह पक्‍की कर ले ताकि सीधे पहले क्‍वालीफायर में जगह बनाए।