home page

IPL 2024 : RCB को लगा एक और बड़ा झटका, बेहतरीन बल्लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बीच आईपीएल में लिया ब्रेक, जानिए क्यों

RCB vs SRH IPL 2024: आरसीबी के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2024 सीजन से हटने का फैसला लिया है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मानसिक और शारीरिक थकान के चलते आईपीएल 2024 से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है। ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में हिस्‍सा नहीं लिया आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
 IPL 2024 : RCB को लगा एक और बड़ा झटका, बेहतरीन बल्लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बीच आईपीएल में लिया ब्रेक, जानिए क्यों 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, आरसीबी की सीजन में छठी हार के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मीडिया से बातचीत में इस बात का खुलासा किया लेकिन जब प्लेइंग इलेवन सामने आई तब पता चला

कि तूफानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को मैच से बाहर बैठा दिया गया है. उन्हें ना तो प्लेइंग इलेवन और ना ही सब्स्टिट्यूट प्लेयर्स की सूची में रखा गया है. ऐसे में लोग जरूर जानना चाह रहे होंगे कि आखिर SRH के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल क्यों नहीं खेल रहे हैं आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...


 

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi


वैसे, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ग्‍लेन मैक्‍सवेल आरसीबी की प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं थे। उनकी जगह विल जैक्‍स को जगह दी गई थी। मैक्‍सवेल ने समझाया कि उन्‍होंने कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी से आग्रह किया था कि किसी और खिलाड़ी को आजमाएं।

मैक्‍सवेल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वो इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से अच्‍छी स्थिति में नहीं हैं। यही वजह है कि उन्‍होंने ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने यह स्‍पष्‍ट नहीं किया कि उनकी वापसी कब होगी।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi
ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने क्‍या कहा :
मेरे लिए निजी रूप से यह आसान फैसला था। पिछले मैच के बाद मैं कोच और कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी के पास गया और कहा कि मुझे महसूस हो रहा है कि किसी और को आजमाएं। मैं पहले भी इस स्थिति में रहा हूं जहां खेलना जारी रखते हुए खुद को गहरे खड्ढे में पाया। मेरे ख्‍याल से मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से ब्रेक लेने का सही समय है ताकि अपने शरीर को ठीक रख सकूं। अगर टूर्नामेंट के दौरान मेरी जरुरत पड़ी तो उम्‍मीद करता हूं कि मजबूती से वापसी करके प्रभाव बना सकूं।

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

यह भी है चिंता :
मैक्‍सवेल ने साथ ही कहा, ''पावरप्‍ले के बाद हम तेजी से रन बनाने में सफल नहीं रहे हैं। पिछले कुछ सीजन में यह मेरी ताकत का क्षेत्र रहा है। मुझे लगता है कि मैं बल्‍ले से उपयोगी योगदान नहीं दे पा रहा हूं और नतीजों का पर‍िणाम प्‍वाइंट्स टेबल में हमारी स्थिति पर दिख रहा है। मेरे ख्‍याल से यह सही समय है जब किसी और को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। उम्‍मीद करता हूं कि उस क्रम पर कोई अपनी जगह पक्‍की करे।''

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi

तेज गेंदबाजी खेलने में असमर्थ :
वैसे, भारत के महान बल्‍लेबाज सुनील गावस्‍कर पहले ही ग्‍लेन मैक्‍सवेल की जमकर आलोचना कर चुके हैं। गावस्‍कर ने कहा था कि ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी का सामना नहीं कर पा रहे हैं।

गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स से कहा था, ''ग्‍लेन मैक्‍सवेल तेज गेंदबाजी नहीं खेल पा रहे हैं। गेंद उनकी सीने या कंधे के आस-पास आए तो उन्‍हें परेशान कर रही है। कमर से नीची हर गेंद पर वो प्रहार कर ले रहे हैं, लेकिन ऊपरी शरीर पर आती गेंदें उन्‍हें असहज कर रही हैं।''

PM Annoucement : 'गेहूं बेचकर ब्रेड खरीदूं, ये नहीं हो सकता' नौजवानों के लिए सोचता हूँ ; PM Modi