home page

IPL 2024 Date : जानिए IPL के मैचों का पूरा शेड्यूल, कब और कितनी टीमें खेलेगी, जानिए पूरी जानकारी

IPL 2024 First Match : बता दें की IPL 2024 सीजन 17वां  3 दिन बाद शुरू होने वाला है| ऐसे में हर किसी को यह जानने की उत्सुकता है की कब कौन सी टीम खेलेगी| तो हम आपको इस खबर में बताने जा रहे है| आईपीएल के मैचों का पूरा टाइम टेबल| आईये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से निचे खबर में... 

 | 
IPL 2024 Date : जानिए IPL के मैचों का पूरा शेड्यूल, कब और कितनी टीमें खेलेगी, जानिए पूरी जानकारी 

HR NEWS HUB, (ब्यूरो) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 3 दिन बाद 22 मार्च से शुरू होगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मैच होंगे। इनके अलावा 4 प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। 2022 में हुई 48 हजार करोड़ की ब्रॉडकास्ट डील (Broadcast Deal)  के बाद तय हो गया था कि 2027 में 10 टीमों के बीच कुल 94 मैच होंगे।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

IPL में अगर 94 मैच हुए तो टूर्नामेंट 3 महीने तक चल सकता है। इससे BCCI को तो फायदा होगा लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket)  को नुकसान हो सकता है। हालांकि ग्लोबल स्पोर्ट्स में यह पहला वाकया नहीं होगा जब फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग का दबदबा बढ़ेगा। फुटबॉल और बास्केटबॉल में पहले ही लीग के मुकाबले इंटरनेशनल मैचों पर हावी हो गए हैं। क्या क्रिकेट भी इसी राह पर है? आगे जानते हैं।

ब्रॉडकास्ट डील के बाद मैच बढ़ाने का प्लान बनाया-
2022 में IPL के 16वें सीजन से पहले BCCI ने टीवी और डिजिटल राइट्स के लिए रिकॉर्ड ब्रॉडकास्ट डील साइन की। 5 साल के मुकाबलों के लिए बोर्ड को 48,390 करोड़ रुपए मिले। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) दुनिया की दूसरी सबसे अमीर लीग बन गई। पहले नंबर पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) है।

ब्रॉडकास्ट डील के बाद ही BCCI ने तय किया कि 2023 और 2024 के सीजन में 74 IPL मैच होंगे। 2025 और 2026 के सीजन में 84 मैच होंगे, वहीं 2027 के सीजन में 10 टीमों के बीच 94 मैच होने हैं। तब एक टीम लीग स्टेज में 18 मैच खेलेगी और 4 प्लेऑफ मिलाकर टोटल 94 मैच होंगे।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

मैच बढ़े तो टूर्नामेंट ड्यूरेशन भी बढ़ेगा-
अभी IPL के 74 मैच 59 दिनों में होते हैं, यानी करीब 2 महीने तक मुकाबले चलते हैं। पिछले सीजन का उदाहरण लें तो 18 बार एक दिन में 2 मुकाबले (Double Header) भी कराने पड़े। अगर एक सीजन में 94 मैच हुए तो करीब 75 दिन यानी ढाई महीने तक सीजन चल सकता है।

अगर समय के साथ डबल हेडर मैचों की संख्या (Number of double header matches) नहीं बढ़ाई गई तो सभी मैच कराने में 80 से 85 दिन का समय भी लग सकता है। साल 2028 तक अगर टूर्नामेंट में एक या 2 टीम भी बढ़ी तो टूर्नामेंट पूरा होने में 90 दिन यानी 3 महीने लग जाएंगे।

IPL के अलावा बाकी क्रिकेट लीग 27 से 45 दिन के अंदर ही खत्म हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Australia's Big Bash League) ही IPL के बाद सबसे ज्यादा 50 दिन तक चलती है।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

पहला सीजन चला था 43 दिन-
IPL का पहला सीजन 2008 में शुरू हुआ। 8 टीमों का टूर्नामेंट 43 दिन चला, जिसमें एक टीम ने लीग स्टेज में कुल 14 मैच खेले। 2 सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर टूर्नामेंट में कुल 59 मैच हुए। 2023 में पिछले सीजन कुल 74 मैच हुए। 10 टीमों के बीच टूर्नामेंट 59 दिन तक चला। इसमें लीग स्टेज के 70 और प्लेऑफ के 4 मुकाबले खेले गए।ipl 2024 players list

अभी टीमें बढ़ाने का प्लान नहीं, आगे का कह नहीं सकते-
ब्रॉडकास्टर डील (Broadcaster Deal) के बाद IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा था, 'टूर्नामेंट में 2027 तक 10 टीमें ही रहेंगी। अगर टीमें बढ़ाई गईं तो एक सीजन में सभी मैच कराना पॉसिबल नहीं हो पाएगा। साल 2027 तक 94 मैच होने हैं, ऐसे में टूर्नामेंट बहुत लंबा हो जाएगा। हालांकि आगे क्या होगा अभी नहीं कहा जा सकता है।'

एक्सपर्ट बोले- साल में हो सकते हैं IPL के 2 सीजन-
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है, (Former coach of Team India Ravi Shastri has said,) '70-70 मैचों के 2 IPL सीजन भी एक साल में कराए जा सकते हैं। जल्द ही 140 मैचों का एक टूर्नामेंट हो सकता है। IPL का प्रोग्रेस देखते हुए तो यही भविष्य नजर आ रहा है।'

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा (Commentator Aakash Chopra said), 'भविष्य में हर साल IPL के 2 सीजन भी हो सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह अब बहुत दूर है।'

हालांकि IPL चेयरमैन अरुण धूमल (IPL Chairman Arun Dhumal) ने कहा, 'क्रिकेट टूर्नामेंट को इससे ज्यादा लम्बा भी नहीं किया जा सकता। क्योंकि फुटबॉल और रग्बी की तरह क्रिकेट एक ही पिच पर लगातार 6 महीने संभव नहीं है। इसलिए भविष्य में भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा।'

फुटबॉल लीग का सीजन चलता है 9 महीने-
फुटबॉल की टॉप लीग इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) साल में 9 महीने चलती है। सीजन अगस्त में शुरू होकर मई तक चलता है। इस बीच इंटरनेशनल मैच के लिए ब्रेक भी मिलता है। 20 टीमों के बीच 380 मैच होते हैं, हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले खेलती है। एक होम ग्राउंड पर और दूसरा विपक्षी टीम के होम ग्राउंड पर।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप करने वाली टीम चैंपियन बनती है, इसमें नॉकआउट या प्लेऑफ मैच नहीं होते। मैनेचेस्टर सिटी डिफेंडिंग चैंपियन (manchester city defending champions)  है, टीम ने पिछले 5 में से 4 खिताब जीते हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने सबसे ज्यादा 13 बार EPL जीता है। टीम ने 1992-93 में पहला सीजन भी जीता था।

बास्केटबॉल लीग में एक टीम खेलती है 82 मैच-
अमेरिका में नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBA) का भी एक सीजन 9 से 10 महीने तक चलता है। अक्टूबर से अप्रैल तक 6 महीने में 30 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज के 1230 मैच होते हैं। 3 महीने तक प्लेऑफ राउंड चलता है, जिसमें 16-30 से मैच होते हैं। यानी टूर्नामेंट के एक सीजन में कुल मैच 1250 से ज्यादा हो जाते हैं।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

15-15 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाता है, एक टीम लीग स्टेज में 82 मैच खेलती है। हर ग्रुप में 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल के बाद 2 टीमें सीजन फाइनल में पहुंचती हैं। इसकी विजेता टूर्नामेंट की चैंपियन बनती है।

1949-50 में NBA का पहला सीजन खेला गया। बोस्टन सेलटिक्स और लॉस एंजिल्स लेकर्स (Boston Celtics and Los Angeles Lakers) सबसे सफल टीमें हैं। दोनों ने 17-17 खिताब जीते हैं। डेनवर नगेट्स डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने 2023 में करियर का पहला ही खिताब जीता।

बेसबॉल लीग में होते हैं 2430 लीग मैच-
अमेरिका में मेजर लीग बेसबॉल (MLB) टूर्नामेंट 1903 से खेला जा रहा है। एक सीजन 9 महीने तक चलता है। इसमें मार्च से सितंबर तक लीग स्टेज होता है, वहीं पोस्ट सीजन यानी प्लेऑफ मुकाबले नवंबर तक चलते हैं। 30 टीमों के बीच एक सीजन में कुल 2441 मैच हो जाते हैं।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

टीमों को 15-15 के अमेरिकन और नेशनल 2 ग्रुप में बांटा जाता है। इनमें भी 5-5 टीमों के 6 ग्रुप बनाए जाते हैं। एक टीम लीग स्टेज में 162 मैच खेलती है, यानी लीग स्टेज में 6 महीने तक 2430 मैच होते हैं। नेशनल और अमेरिकन ग्रुप से 6-6 यानी कुल 12 टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं। जिनके बीच 11 नॉकआउट मुकाबलों से विजेता का फैसला होता है।

1903 में शुरू हुई MLB की डिफेंडिंग चैंपियन टेक्सास रेंजर्स (defending champion texas rangers) है। वहीं न्यूयॉर्क येंकीज टीम ने सबसे ज्यादा 27 बार खिताब जीता है। बेसबॉल अमेरिका का नेशनल स्पोर्ट भी है, इसलिए इसे लोकल ऑडियंस का सपोर्ट बहुत ज्यादा मिलता है।

NFL के एक सीजन में खेलती हैं 32 टीमें-
अमेरिकन फुटबॉल यानी रग्बी की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) का एक सीजन 5 महीने तक चलता है। 32 टीमों के बीच लीग स्टेज में 272 मैच होते हैं। 16-16 टीमों को 2 पार्ट्स में बांटते हैं, इनमें भी 4-4 टीमों के 8 ग्रुप बनते हैं। लीग स्टेज में एक टीम 17 मैच खेलती है। 13 प्लेऑफ मैच मिलाकर एक सीजन में टोटल 285 मैच होते हैं।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

1920 में NFL का पहला सीजन खेला गया। ग्रीन-बे पैकर्स ने सबसे ज्यादा 13 बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं कैनसस सिटी चीफ्स NFL की डिफेंडिंग चैंपियन है। NFL की ब्रांड वैल्यू 163 बिलियन डॉलर है, जो ग्लोबल स्पोर्ट्स लीग में सबसे ज्यादा है।

16 साल में ही टॉप स्पोर्टिंग लीग (Top Sporting League) को टक्कर दे रहा IPL-
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई। 2024 में टूर्नामेंट का 17वां सीजन खेला जाएगा। लीग को 16 ही साल पूरे हुए हैं और इसकी ब्रांड वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है। जो टॉप स्पोर्टिंग लीग में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर NFL है।

ipl 2024 players list

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

IPL में 10 टीमों को 5-5 के 2 ग्रुप में बांटते हैं। टीमें अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलने के अलावा दूसरे ग्रुप की टीमों से भी एक-एक मैच खेलती है। एक टीम लीग स्टेज में 14 मैच खेलती है। प्लेऑफ के 4 मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 74 मैच होते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL की डिफेंडिंग चैंपियन है, टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब भी जीता है। मुंबई इंडियंस (MI) भी 5 खिताब के साथ सबसे ज्यादा ट्रॉफी में CSK की बराबरी पर है।

IPL की टियर-2 लीग भी शुरू कर सकता है BCCI-
IPL को ज्यादा दिन चलाने के लिए BCCI टियर-2 लीग भी शुरू कर सकता है। टीमें बढ़ाकर उनके बीच क्वालिफायर टूर्नामेंट हो सकता है। क्वालिफायर स्टेज ही टियर-2 टूर्नामेंट होगा, इसे जीतने वाली टीमें टियर-1 यानी मेन टूर्नामेंट में एंट्री करेगी। फुटबॉल, बास्केटबॉल में भी टियर-2 लीग होती हैं।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल

EPL एक टियर-1 लीग है, यहां की 20 टीमों में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर की तरह टियर-2 लीग होती है। EPL पॉइंट्स टेबल में आखिरी 3 पोजिशन की टीमों को डिमोट कर टियर-2 में भेजा जाता है। वहीं टियर-2 लीग की टॉप-3 टीमों को प्रमोट कर EPL का हिस्सा बनाया जाता है।

NBA में भी रेगुलर सीजन के साथ एक इन-सीजन टूर्नामेंट होता है। बोरियत से बचने के लिए इसे करवाते हैं। एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को NBA कप भी कहते हैं। इसमें रेगुलर सीजन खेलने वाली 30 टीमों को 5-5 के 6 ग्रुप में बांटते हैं। टॉप-8 टीमों के बीच 7 प्लेऑफ मैच होते हैं। टूर्नामेंट में कुल 67 मैच होते हैं, यानी रेगुलर और इन-सीजन मिलाकर NBA के एक सीजन में 1300 से ज्यादा मैच हो जाते हैं।

Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों के जीवन में होगे बड़े बदलाव, जानें मेष राशि से लेकर मीन राशि तक का राशिफल


IPL के 17 दिन का शेड्यूल जारी हुआ-
भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण शुरुआती 21 IPL मैचों का ही शेड्यूल घोषित किया गया। इनमें 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के मैच शामिल हैं। 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मैच होगा। बाकी 53 मैचों का शेड्यूल भी जल्द ही जारी किया जाएगा।