home page

IPL 2024 : लखनऊ के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक को एक और बड़ा झटका, जानें क्यों

MI vs LSG : मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा. दरअसल कप्तान हार्दिक पांड्या की एक गलती के चलते पूरी को जुर्माना भुगतना पड़ा मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ तय समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए जिसके कारण कप्‍तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा और पूरी टीम को भी सजा भुगतनी पड़ी है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
IPL 2024 : लखनऊ के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक को एक और बड़ा झटका, जानें क्यों

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में डबल झटके का शिकार हुई. टूर्नामेंट के 48वें मुकाबले में मुंबई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल की आचार संहिता के उल्‍लघंन के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। इसके अलावा मुंबई इंडियंस के इंपैक्‍ट खिलाड़ी सहित अन्‍य खिलाडियों को भी सजा भुगतनी पड़ी आइए जानते है अधिक जानकारी...


 


आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब मुंबई इंडियंस को धीमी ओवर गति के लिए दोषी पाया गया और यही वजह है कि पूरी टीम को सजा भुगतनी पड़ी। बयान में कहा गया, ''ओवर रेट अपराध के संबंध में आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत यह सीजन में टीम का दूसरा अपराध था। इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा।''

Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार


मैच फीस का हुआ नुकसान :
इंपैक्‍ट खिलाड़ी सहित मुंबई इंडियंस के अन्‍य खिलाड़‍ियों पर भी जुर्माना लगा। बयान में कहा गया, ''इंपैक्‍ट खिलाड़ी सहित प्‍लेइंग 11 के शेष सदस्‍यों पर व्‍यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी कम हो।'' बहरहाल, मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में सातवीं शिकस्‍त सहनी पड़ी।

Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार

लखनऊ के आगे निकला मुंबई का दम :
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंची। मुंबई इंडियंस की टीम 9वें स्‍थान पर है।

Haryana News : बाइक सवारों ने बरसाई घर पर ईंटें, गोली मारने की धमकी देकर हुड़दंगी हुए फरार