IND VS ENG : रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली , धर्मशाला में इंग्लैंड टीम के छुटे पसीने
Test Match : रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली है वहीं और धर्मशाला में इंग्लैंड टीम के पसीने छुटते नजर आ रहे है रोहित शर्मा ने अपनी पारी में शानदार शतक जमाया है ये रोहित का इस सीरिज का दौहरा शतक है इस शतक से टीम इंडिया को बड़े स्कोर पर पहुंचने में मदद मिलेगी टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम के बनाएं हुए 218 रनों को काफी आसानी से पार कर लिया है आइए जानते है न्यूज़ में विस्तार से-
HARYANA NEWS HUB : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया है. रोहित ने अपनी इस पारी से टीम के मजबूत स्कोर की नींव रख दी है. रोहित का ये टेस्ट करियर का 12वां शतक है वहीं ये उनका इस सीरीज में दूसरा शतक है. इस दौरान उन्हें शुभमन गिल के साथ बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत करते हुए इस सीरीज का अपना दूसरा शतक ठोका.इससे पहले रोहित ने राजकोट में शतक जमाया था आइए जानिये खबर में जानकारी-
रोहित ने 58वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 154 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें 13 चौके और तीन छक्के मारे. रोहित को अपनी बल्लेबाजी के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं आई. वह बेहद आसानी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खेलते रहे.
Woman's Day : जानिए भारत का ऐसी बिरादरी, जहाँ पर पुरुषों का नही बल्कि महिलाओं का है राज
सबसे ज्यादा शतक
इस शतक के साथ रोहित टेस्ट क्रिकेट में 2019 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित ने साल 2019 के बाद से बतौर ओपनर नौ शतक जमाए हैं. अभी तक वह इस मामले में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने के साथ बराबरी पर थे लेकिन अब उनसे आगे निकल गए हैं. करुणारत्नने ने 2019 के बाद से आठ शतक जमाए हैं. इन दोनों के बाद डेविड वॉनर्र, टॉम लाथम, उस्मान ख्वाजा का नंबर है. इन तीनों ने पांच-पांच शतक जमाए हैं.
Woman's Day : जानिए भारत का ऐसी बिरादरी, जहाँ पर पुरुषों का नही बल्कि महिलाओं का है राज
रोहित के बाद गिल ने अभी अपना शतक पूरा किया. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. अब इन दोनों बल्लेबाजों की नजरें दोहरा शतक बनाने पर होंगी. दोनों को किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है और इसलिए दोनों ही इस पारी को दोहरे शतक में बदलने की कोशिश करेंगे.
शुरू में हुए थे फेल
रोहित ने इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं की थी. पहले टेस्ट मैच में वह पूरी तरह से फेल हो गए थे. हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए. दूसरे मैच में तो रोहित कुल 40 रन भी नहीं बना सके थे. पहली पारी में उन्होंने 14 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे.
Woman's Day : जानिए भारत का ऐसी बिरादरी, जहाँ पर पुरुषों का नही बल्कि महिलाओं का है राज
इसके बाद रोहित आलोचकों के निशाने पर थे, लेकिन राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक ठोक उन्होंने सभी के मुंह बंद कर दिए थे. रांची टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 55 रन बनाए और अब धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में ही उन्होंने शतक जमा दिया.