home page

GT vs PBKS : गुजरात टाइटंस टीम के नम्बर 1 खिलाड़ी बने शुभमन गिल, होम ग्राउंड में जो कर दिखाया उसको हार्दिक पंड्या भी नही कर सकते

GT vs PBKS : अहमदाबाद में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने 199 रन बनाए थे. खुद टीम के कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जो इस सीजन में उनका पहला ही अर्धशतक था नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narender modi stadium) में गिल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने नाबाद (unbeaten) 89 रन की पारी खेली और एक बड़ा मुकाम हासिल किया। गुजरात टाइटंस (gujraat titans) के लिए कप्तान शुभमन गिल 1500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने उनसे पहले गुजरात के लिए आज तक कोई भी क्रिकेटर यह कारनामा नहीं कर सका आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
GT vs PBKS : गुजरात टाइटंस टीम के नम्बर 1 खिलाड़ी बने शुभमन गिल, होम ग्राउंड में जो कर दिखाया उसको हार्दिक पंड्या भी नही कर सकते 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के मैच में इतिहास रच दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने नाबाद 89 रन की पारी खेली और एक बड़ा मुकाम हासिल किया गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने होम ग्राउंड में पंजाब किंग्स के खिलाफ इतिहास रच दिया।

गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 अप्रैल को खेले गए मैच में इस सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जमाई आइए जानते है इससे जुडी और अधिक जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान

गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल ने 48 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 199 रन टांगे। बतौर कप्तान आईपीएल में गिल का ये पहली बार 50 प्लस स्कोर रहा। बता दें कि स्टार भारतीय बैटर गिल आईपीएल इतिहास के 9वें सबसे युवा कप्तान बने।


Shubman Gill बने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर :
दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्ला जमकर बोला। उन्होंने गुजरात को शानदार शुरुआत दिलाई। गुजरात की तरफ से गिल ने 48 गेंदों पर नाबाद 89 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने 185 के स्ट्राइक रेट से होम ग्राउंड पर रनों की बरसात की और पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का बर्ता बना दिया।

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान


इस दौरान शुभमन गिल ने इतिहास भी रच दिया। गिल गुजरात टाइटंस के लिए 1500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। 24 साल के गिल ने ये कारनामा पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में किया। गुजरात के लिए गिल से पहले आज तक कोई भी बैटर 1000 रन भी नहीं बना सका। हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 833 रन बनाए। वहीं, डेविड मिलर ने 817 रन बनाए हैं।

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स :
1. शुभमन गिल- 1500 रन

2. हार्दिक पांड्या- 833 रन

3. डेविड मिलर- 817 रन

4. ऋद्धिमान साहा- 764 रन

5. साई सुदर्शन- 667 रन

Senior Citizen Loan : यदि आपकों भी चाहिए 60 साल की उम्र में लोन, तो रखें इन बातों का ध्यान


आईपीएल 2024 के 17वें मैच पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ, जिसमें पंजाब किंग्स को 3 विकेट चटकाए। गिल ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। गुजरात ने पहले बैटिंग 20 ओवर में निर्धारित में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स को शशांक सिंह ने एक गेंद शेष रहते हुए मैच जिताया। शशांक ने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 61 रन बनाए। आशुतोष ने 17 गेंद का सामना करते हुए 31 रन की पारी खेली।