Haryana Scheme : हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर, सरकार देगी अब दूसरा बेटा होने पर मदद राशि
HARYANA NEWS HUB : सरकार की तरफ से देश में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) क्रियान्वित की जा रही है. इस योजना के तहत पहली संतान होने पर पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है. लाभार्थियों को यह राशि तीन किश्तों में मिल रही है. इस योजना के बाद अब एक और योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना का नाम मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना (Chief Minister Maternity Assistance Scheme) है.
Extramarital Affair : सास-ससुर को बहू ने दी नींद की गोली, फिर आशिक के साथ हो गई लापता
दूसरी संतान बेटा होने पर मिलेंगे 5000-
इस Scheme के तहत दूसरी संतान बेटा होने पर राज्य सरकार की तरफ से महिलाओं को पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. यह राशि महिलाओं कों एक मुश्त किश्त में दी जाएगी. इसके लिए विभाग ने सारी तैयारियां भी कर ली है. जिले की हजारों माताओं को इस योजना का फ़ायदा दिया जाएगा. बाल विकास विभाग की तरफ से इस योजना के लिए बजट प्रदान के लिए पत्र भेजा गया है.
Extramarital Affair : सास-ससुर को बहू ने दी नींद की गोली, फिर आशिक के साथ हो गई लापता
सीधे महिलाओं के खाता (Account) में भेजी जाएगी सहायता राशि-
बजट आने के तत्काल बाद ही लाभार्थियों को इस योजना के तहत सहायता राशि प्रदान की जाएगी. इस स्कीम में 8 मार्च 2022 से पैदा होने वाले बच्चों को शामिल किया जा रहा है. यह सहायता राशि Direct महिला के खाते में भेजी जाएगी. यानी की योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा.
Extramarital Affair : सास-ससुर को बहू ने दी नींद की गोली, फिर आशिक के साथ हो गई लापता
इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ-
इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाएं, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग महिला को, BPL कार्ड धारक, आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी, ई-श्रम कार्ड धारक, मनरेगा से जुड़ी महिलाएं, ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की आय आठ लाख रुपये वार्षिक से कम हो, आशा वर्कर्स, आशा हेल्पर व आंगनबाड़ी वर्कर्स (Anganwadi workers) को सहायता राशि प्रदान की जाएगी.